मन्नत 15th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, जहां विक्रांत मन्नत के सामने आता है लेकिन, हर वक्त उसे लगता है कि कुछ हुआ है उसके साथ गलत।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत मन्नत से होती है। जहां मन्नत लोड़ी में प्रार्थना करती है कि कभी भी उसका सामना अब विक्रांत से ना हो।
मन्नत हुई परेशान
वही दूसरी तरफ विक्रांत भी उसी जगह आता है जहां मन्नत होती है। बार – बार मन्नत को लेकर उसे एहसास होता है कि कही ना कही मन्नत उसके आसपास ही है। ऐसे में मन्नत और विक्रांत दोनों को अपने साथ बिताए पल याद आते रहते है कि किस तरह दोनों ने साथ समय बिताया था लेकिन, दोनों के बीच एक गलत फहमी ने सब कुछ खराब कर दिया। वही नीतू की नजर विक्रांत पर जाती है और धीरे – धीरे वो देखती है कि विक्रांत और मन्नत आमने – सामने आ चुके है। बंटी और यूवी की वहां मुलाकात होती है। जहां बंटी यूवी का मजाक बनाता है और कहता है खरगोश थोड़ी आसमान में होते है जो ? तुम आसमान में देख रहे हो ? यूवी और बंटी की बहस को विक्रांत और यशिका शांत करवाते है और कहते है यहां से जाना ही उसके लिए सही होने वाला है। विक्रांत को देखकर नीतू कुछ कहने की कोशिश करती रहती है।
मन्नत और विक्रांत का मिलन
धैर्य दुआ की तस्वीर लेता है और तभी वहां गोपाल आता है बर्फ के लिए। जिसे गुड्डी भी देख लेती है और धैर्य उसे कहता थोड़े दूर जाकर बात करते है। धैर्य बर्फ के ऑडर के लिए कहता है वो मन्नत से बात कर लेता है फिर बताता है और इतने ही देर में गुड्डी वहां आकर गोपाल को कहती है मन्नत ने बर्फ लाने का काम आपका कैंसिल कर दिया है क्योंकि, काम हो गया है। हालांकि गोपाल को अजीब लगता है लेकिन, वो वहां से बिना कुछ कहे चले जाता है। मन्नत और विक्रांत एक – दूजे के सामने आकर प्रार्थना करते है और विक्रांत देखता है मन्नत आग के लपेटे में आने वाली है जिसे विक्रांत बचा लेता है। दोनों को नीतू देखती है और जब तक मन्नत की नजर विक्रांत पर जाती तब तक नीतू बेहोश हो जाती है। मन्नत और धैर्य दोनों नीतू को लेकर अंदर चले जाते है और विक्रांत यशिका के साथ बाहर आती है लेकिन विक्रांत को मन्नत के लिए ये सब वहम लगता है और यशिका को समझ नहीं आता है कि विक्रांत इतने भीड़ में किसे ढूंढ रहा है ?
दुआ हुई इमोशनल
नीतू के लिए डॉक्टर कहते है कि सदमें से इन्हें दूर रखना था ना ? फिर अचानक क्या हो गया है ? नीतू का इलाज अब जल्द से जल्द करना होगा। दुआ ये बात सुनकर इमोशनल हो जाती है और नीतू सपने में भी अपने बेटे का ही नाम लेती है। मन्नत धैर्य से कहती है क्या हो गया है मां को ? जो उनकी चिंता नहीं करता है उसके लिए ही मां अपनी जान देना चाहती है। दुआ भगवान से प्रार्थना करती है कि सबके लिए बाबा जी का बंदा बना हुआ होता है ना ? उसकी नानी के लिए जो भी है उसे उनके पास भेज दीजिए। दुआ की बातों को सुनकर मन्नत भी इमोशनल हो जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत और विक्रांत आ जाते है एक दूसरे के आमने – सामने। जहां विक्रांत को मन्नत कहती है वो कभी भी उसका दुख नहीं कम होने देगी।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

