मन सुंदर के शुक्रवार के एपिसोड में रूही नहार के कमरे में आती है और उसे पट्टी करती है क्योंकि उसके हाथ में चोट लगी है। वह सोता रहता है तो वह धीरे से पट्टी करती है और इसके साथ वह चली जाती है ताकि वह उसे देख न ले।
नहार उठता है तो देखता है कि दरवाजा खुला है उसे लगता है कि वहां रूही आयी हुई है। नहार वापस सोने जाता है तो अपना हाथ देखता है जिसपर पट्टी बंधी है। वह समझ जाता है कि रूही आयी थी। वह सोचता है कि अगर आज भी उसे मेरो इतनी चिंता है तो वह स्पर्श के साथ क्यों है?
वहीं, अगले दिन रूही मुन्नी को लेकर आती है नीचे और शीतल उसके आरती देती है। शीतल चेक करती है क्या नहार को उसकी फिक्र है या वह सिर्फ रूही को दिखाने के लिए ऐसा करता है।
शीतल जान करके गिरती है जिसकी वजह से उसके हाथ से खून निकलता है। नहार जाकर उसे संभालता है औए ऑइंटमेंट लेकर आकर रूही को दिखाने के लिए उसे लगाता है। रूही के जाने के बाद वह ऑइंटमेंट सुमित्रा को दे देता है और उसका शक यकीन में बदल जाता है।
दूसरी ओर सोनी वहां आती है और सुमित्रा से कहती है कि हमें नहार और शीतल की जल्द से जल्द शादी करनी होगी वरना कहि नहार और रूही वापस करीब न आ जायें।
सुमित्रा जाकर रूही से कहती है कि वह स्पर्श के साथ जाकर घर के लिए आर्ट गैलरी से पेंटिंग ले आये। सुमित्रा नहार से रूही और उसे मार्केट छोड़ने को कहता है। नहार और रूही एक दूसरे को गाड़ी में देखते हैं।
मार्केट पहुंचकर रूही गाड़ी से उतरती है और सुमित्रा जाकर पूजा की दुकान में उतरती है। रूही आगे बढ़ती ही है कि एक भिखारी उससे पैसे मांगने आता है और उसका फोन चुराकर भागता है। रूही भी उसके पीछे भागती है।
स्पर्श उसे देख लेता है और रूही को बचाने के लिए पहुंचता है। उसका एक्सीडेंट हो जाता है और सर से खून आने लगता है। रूही उसकी चिंता करती है और किसी से एम्बुलेंस को कॉल करने को कहती है। नहार कहता है कि हम उसे गाड़ी में हॉस्पिटल ले जाएंगे।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

