बड़े घर की छोटी बहू के मंगलवार के एपिसोड में रुम्पा रोहित से बताती है कि अहाना के ससुराल वालों का प्रोजेक्ट है मूर्तियों का जिसे अहाना ने आपके जरिये अप्रूव करवाया है। रोहित यह सुनकर ढंग रह जाता है।
वह अहाना से पूछता है कि उसने उससे यह बात क्यों छुपाई? अहाना ने कहा उसने यह बताना जरूरी नहीं समझा। रुम्पा ने कहा उन्होंने अहाना की कंप्लेंट हेड ऑफिस में कर दी है और किसी भी दिन इन्वेस्टिगेशन हो सकती है इसके खिलाफ।
अहाना ने कहा कि अच्छा हुआ आपने मेरी कंप्लेंट कर दी अब मुझे क्या बोलना है वह मैं बोल दूंगी। उसके साथ ही यह भी कहा कि उसके पास भी उन लोगों के खिलाफ कई सबूत है जिसको वह बहुत पहले ही दिखाकर उन्हें फंसा सकती थी लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।
वहीं, सीनियर ऑफिसर के सामने अहाना की इन्वेस्टिगेशन हुई जहा ऑफिसर ने उससे पूछा कि क्या उसे पता है कि उसके खिलाफ क्या कंप्लेंट हुई है? अहाना ने कहा कि अपने रिश्तेदार की सिफारिश की है मैंने और बिना किसी को बताए उनके प्रोजेक्ट को अप्रूव करवाया है।
उसने अहाना से पूछा कि यह छुपाने की क्या जरूरत थी? अहाना ने कहा उसके पास तीन वजह से कि उसने ऐसा किया। पहली वजह कि उसे ज़रूरी नहीं लगा कि वह यह बात बताए। उसके पर्सनल डिटेल्स ऑफिस में जमा है और मेरे ससुराल वालों ने भी उसी एड्रेस से अप्लाई किया था।
दूसरी बात कि मैं ब्लड रिलेशन के अलावा किसी भी रिश्तेदार को प्रोजेक्ट के लिए कह सकती हूँ यहां तक कि उसकी सिफारिश भी कर सकती हूँ। तीसरी बात कि हम लड़कियों की जड़ नहीं होती। कभी भी पत्नी, पिता या घरवाले आपको निकाल सकते हैं तो मैं चाहती हूं कि मेरी सासु माँ और उनकी बाहुएँ आत्मनिर्भर बने। इससे वह और महिलाओं को आत्मनिर्भर बना पाएंगी और हमारे डिपार्टमेंट का भी नाम होगा।
रुम्पा ने कहा हमने अगर ऐसा किया होता तो हमें क्या सजा मिलती? अहाना को क्यों नहीं मिल रही सजा? ऑफिसर ने कहा आपको बहुत जल्दी है इन्हें सजा दिलाने की?
ऑफिसर ने रोहित से पूछा तो उसने कहा कुछ ही दिनों में मेरा अहाना जी के साथ अच्छा वर्क रिलेशन बन गया था मुझे पता होता कि यह इनके ससुराल वाले हैं तो बात आज यहा तक पहुंचती।
अहाना ने कहा इन लोगों ने तो मेरी कंप्लेंट करदी लेकिन मेरे पास भी सबूत है कि किस ऑफिस के लोग बहुत धांधली करते हैं। कट मनी के लिए प्रोजेक्ट अप्रूव करवाने के लिए लाइन लगी है।
ऑफिसर ने अहाना से सबूत मांगे तो उसने कहा उसके पास सबूत है लेकिन आज वह खुद को बचाने के लिए इन्हें नहीं फँसाएगी। उसने कहा आपके पास मैनपॉवर है आप खुद पता लगाइए। अगर आपको सबूत नहीं मिलते तो मुझे बताइए मैं दूंगी आपको। उसने माफी मांगी और कहा कि आज आप समझिए कि मेरे पास कोई सबूत नहीं है।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

