बड़े घर की छोटी बहू के गुरुवार के एपिसोड में अहाना ने अर्जुन से कहा कि उसको काम करना है। वह कहता है फिर वह सोएगा कब? अहाना ने कहा तो मैं सुबह जल्दी उठकर खिड़की खोलकर उजाले में काम करूंगा।
यह कहकर अहाना सोने चली जाती है तो अर्जुन उसको जगाकर बोलता है कि उसे कुछ बात करनी है। अर्जुन पूछता है कि वह क्यों गयी थी बॉस के साथ पोलिस स्टेशन? अहाना ने कहा कि हमारे मूर्तियों की फैक्ट्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने।
अर्जुन ने कहा आपने तो पहले कहा था कि आप पोलिस स्टेशन के अंदर नहीं गयी तो आपने पहले झूठ क्यों कहा? अहाना ने कहा क्योंकि दुर्गा को डर न बैठ जाये। अहाना ने कहा कि महौल्ले के कुछ आदमी हमारी फैक्ट्री को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं इसीलिए उसने शिकायत दर्ज कवाई।
अर्जुन ने पूछा कि डायरी दर्ज हई? अहाना ने कहा पोलिस ने कहा इसकी जरूरत नहीं है और वह लोग ऐसे ही फैक्ट्री पर नज़र रखेंगे।
अर्जुन ने अहाना से माफी मांगी और उसने कहा कि क्योंकि उसकी जॉब उससे अच्छी है और उसकी बॉस की उससे भी अच्छी तो वह थोड़ा असुरक्षित हो गया था कि कही आपका बॉस के प्रति आकर्षण बढ़ तो नहीं गया? तो कही आप मुझे छोड़कर न चली जाए।
अहाना ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है अगर मैं आपको छोड़कर जाऊंगी तो वह सिर्फ आपके व्यवहार की वजह से होगा। अहाना ने कहा कि उसने उसकी नौकरी नहीं बल्कि उससे प्यार किया है। और जब वह आदमी बदल जाये तो फिर उसके साथ राहा नहीं जा सकता।
अहाना को पोलटू के कमरे से आवाज़ आयी तो वह अर्जुन से कहकर उसके कमरे के बाहर गई। वहां पारो पहले से ही खड़ी थी तो उसने उसे छुपने को कहा। अहाना खिड़की से सब सुनने लगी।
पूजारिणी ने पोलटू से पूछा कि वह उसका बैग क्यों चेक कर रहे थे? उसने कहा वह चेक इसीलिए कर रहा था क्योंकि यह जानना चाह रहा है कि वह है कौन?
पोलटू ने कहा कि आज वह पूजारिणी के मायके गया था तो उसकी मकानमालिक से बात हुई तो उसने बताया कि आप लोगों ने सिर्फ ३ दिन यानी शादी तक के लिए मकान भाड़े पर लिया था और उसके बाद आप लोग वहां से चले गए।
पूजारिणी ने कहा माँ पास में दूसरे मकान में रहती है। पोलटू ने कहा वह सोच रहा था कि वह उसके घर का दामाद है तो थोड़े दिन उसके घर पर रहकर अपनी खातिरदारी करवाये। पूजारिणी ने कहा कि आपकी यहां काफी खातिर होती है तो वहां जाने की कोई जरूरत नहीं।
पोलटू ने कहा कि वह शादी के बाद जब लड़की वापस मायके जाती है वह रस्म तो होगी। पूजारिणी ने कहा कि हम यह सब रस्म वगैरा में नहीं मानते।
पूजारिणी ने पोलटू से कहा कि अब वह कांच साफ कर दे और पोछा भी कर दे। पोलटू ने आश्चर्य जताया तो पूजारिणी ने कहा आपने कांच गिराया है तो आप ही साफ करेंगे। पोलटू ने कहा कि तुम अमीर खानदान से हो तो इसका मतलब यह नहीं मैं तुम्हारी सब बदतमीजी सहन करूंगा।
पूजारिणी ने कहा कि मैं साफ नहीं करूंगी आपको ही करना पड़ेगा क्योंकि मुझे गिला कमरा बिल्कुल पसंद नहीं। पूजारिणी ने पूछा पहले यह बताओ कि मेरा बैग क्यों चेक किया? पोलटू ने कहा कि उसने हमेशा देखा है कि वह अपना बैग आपके पास रखती है और अलमारी में नहीं रखती तो वह देख रहा था कि उसमें ऐसा क्या खास है कि वह उसे अपने से दूर नहीं रखती।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

