30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

राध्या की वजह से फॉरेन डेलिगेट्स ने मित्तल परिवार को दिया दूसरा मौका

प्रीकैप: निहारिका ने बनाया मित्तल परिवार को तबाह करने का प्लान।

गुरुवार के मन अतिसुन्दर एपिसोड में फॉरेन डेलिगेट्स मित्तल परिवार को राध्या के कारण एक और मौका देने का फैसला लेते हैं। इस खबर को सुनकर निहारिका परेशान हो जाती है क्योंकि उसका प्लान चौपट हो जाता है।

घर आकर निहारिका सबसे झूठ बोलती है कि उसकी वजह से उन्हें दोबारा मौका मिला है और उसकी इमेज से। वह उन्हें कहती है कि राध्या के कारण उनकी डील टूटने वाली थी लेकिन उसने बात का सम्भाल लिया।

प्रथम की माँ सवाल करती है कि आखिर लड्डू पर काँच का बुरादा किसने लगाया था? यह सुनकर निहारिका डर जाती है। वहीं प्रथम की दादी उर्मी से कहती है कि वह स्टोर रूम में जाकर देखे क्या वहां चीनी की बोतल रखी है या नहीं।

उर्मी के पीछे निहारिका भी जाती है और उसकी दोस्त को उर्मी को फेक कॉल करने को कहती है। जैसे ही उर्मी स्टोर रूम का दरवाजा खोलती है उसे कॉल आता है और वह दरवाजा खुला छोड़कर बात करने लगती है।

उसी का फायदा उठाकर निहारिका अंदर जाती है और बोतल हटा देती है। उर्मी वापस वह बोतल लेकर आती है। इसी देखकर दादी कहती है कि यह सब राध्या का किया धरा है। राध्या कहती है कि वह स्टोर रूम में गयी ही नहीं।

निहारिका अपने रूम में मित्तल परिवार को खत्म करने का प्लान बनाती है और उनके फैमिली चार्ट को जला देती है क्योंकि उन्होंने प्रथम से उसकी शादी न होने दी थी। वहीं, उसी समय राध्या निहारिका के रूम में दूध लेकर आती है।

राध्या को जलने की बदबू आती है और वह निहारिका को आवाज़ देती है। निहारिका उसे अंदर बुलाती है लेकिन राध्या उसे कमरे की छानबीन करती है कि आखिर बदबू कहा से आ रही है। निहारिका जैसे तैसे उसे बाहर निकालती है।

अगले दिन प्रथम की दादी अपने और उनके स्वर्गीय पति की फ़ोटो बनवाने के लिए स्केच आर्टिस्ट को बुलाती है। वह प्रथम को कहती है कि उसके दादा जी को मनोज कुमार और मधुबाला के जैसे उनकी फोटो चाहिए थी।

वहीं, वह ज़बरदस्ती निहारिका को प्रथम के बाजू में खड़ा रखकर उन दोनों का भी स्केच बनवाती है। दादी उन दोनों को पास आने को कहती है। वहीं, राध्या आती है वहां जिसका पैर फिसल जाता है और उसको बचाने के लिए प्रथम निहारिका को छोड़कर उसके पास जाता है।

दादी दोनों को अलग कर देती है और प्रथम से ऑफ़िस जाने को कहती है। वह राध्या को काम करने को कहती है। जब राध्या खिड़की साफ करती है तब निहारिका पत्थर मारकर खिड़की के काँच तोड़ देती है और घरवालों के मन में अपशगुन का विचार डाल देती है कि कुछ गलत होने वाला है।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें