30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

Udne Ki Aasha 8th November 2025 Written Update : रिया और आकाश में हुई बहस, सचिन हुआ गिरफ्तार

Udne Ki Aasha 8th November 2025 Written Update On Tellybooster. com

स्टार प्लस के सीरियल उड़ने की आशा में इन दिनों बेहद दिलचस्प मोड़ आने वाला है। जहां देखने मिलने वाला है कि, रिया और आकाश के बीच बच्चे को लेकर बहस शुरू हो जाती है।

क्या कुछ होगा खास ?

एपिसोड की शुरुआत रोशनी से होती है। जहां रोशनी के पिता चले जाते है और उनके लिए घर में शांति पूजा होती है। जिसके बाद सचिन और सायली ट्रैफिक हवलदार के सतह बहस होती है और सचिन उस पर हाथ उठा देता है। काकी को लेकर सचिन अस्पताल जाता है और उसकी पट्टी कर देता है। घर आने के बाद, सायली सचिन को मूड ठीक करने को कहती है। वही काकू रोशनी की प्रॉपर्टी को लियर लालच करती है क्योंकि, रोशनी के पापा चले गए हुए होते है और इस बीच काकू प्रॉपर्टी को लेकर कहती है जाते – जाते आप रोशनी को अपनी प्रॉपर्टी दे देते और अच्छा होता है।

आकाश और काकू हुए परेशान

सचिन घर में ये सब देखता है और रोशनी के पापा को लेकर बुरा भला कहता है तब तक सचिन, को काकू डांट लगाती है और कहती है कहां क्या बोल रहा है ? पता चल रहा है क्या ? सायली इस दुख में रोशनी का सतह देती है। वही काकू आती है आकाश से बात करने के लिए रिया को लेकर। जहां काकू रिया की बात बताती है कि वो सरोगेसी करना चाहती है और तुझे ये बात पता है कि नहीं ? बच्चा तुमलोग खुद करना चाहते हो ? क्योंकि, मैं इस चीज के लिए खुश नहीं हूं। ऐसे में आकाश ये बात से अपसेट रहता है और रिया से बात नहीं करता है। जब रिया वहां आती है तो दोनों की बात होती है और इस चीज को लेकर दोनों में बहस हो जाती है।

सायली और सचिन ने की मदद

गुस्से में आकाश कमरे से बाहर निकला जाता है। जहां सचिन आकाश को और सायली रिया को समझाती हम जहां दोनों की बात को रिया और आकाश समझते है। वही, रिया और आकाश दोनों एक दुसरे से माफी मांगते है और काकू को भी समझाते है ये उनका पर्सनल मैटर है। उन पर छोड़ देने को। सचिन को गिरफ्तार करने के लिए तभी वहां पुलिस आती है और जिस तरह से सचिन ने काम किया होता है काकू उसका साथ नहीं देती है बल्कि और भी उसे ज्यादा गुस्सा हो जाती है। सायली उसके साथ जाती है लेकिन काकू खाने के लिए कहती है। बाबा आई को चिल्लाते है और सायली रिया उसके साथ जाते है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, सचिन और पुलिस के बीच बहस हो जाती है। जिसके बाद सचिन को पुलिस लॉकअप डाल देती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें