संपूर्णा 20th नवंबर 2025 रिटन अपडेट On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां मिट्टी आकाश को लेकर अमृता से बात करती है लेकिन, कोई भी बात का हल नहीं निकल पाता है।
क्या कुछ होगा खास
एपिसोड की शुरुआत मिट्टी से होती है। जहां अमृता उसे समझाती है कि, अगर उसे आकाश से लड़ना है तो बात उसके हर चीज पर आएगी। यहां तक की उसके एजुकेशन पर भी आएगी। मिट्टी ये सब चीज को लेकर सोचने पर मजबूर हो जाती है और वो कहती है। बात सही है आपकी मिट्टी आकाश से लड़ने के लिए अब अपने आपको भी मजबूत बनाने का सोचती है।
रोहित का गुस्सा
चिराग को कमरे में रोहित खाना देने आते है। चिराग अपने जिद्द पर आता है कि वो भी खायेगा खाना और उसकी मां को कोई बुरा भला कहेगा तो, वो उस नहीं छोड़ेगा। रोहित चिराग पर हाथ उठाने वाला होता है लेकिन, कुलजीत वहां आकर रोक देती है। जिसके बाद कुलजीत रोहित को वहां से जाने को कहती है वरना सही नहीं होने वाला है। चिराग अपने कमरा बंद कर लेता है। मिट्टी घर आती है और देखती है सत्येंद्र ने उसके लिए खाना भिजवाया हुआ है। इसे देखकर वो, चिराग को मिस करने लग जाती है।
चिराग के लिए मिट्टी हुई परेशान
चिराग को उसकी दादी दरवाजा खोलने के लिए कहती है लेकिन चिराग ओपन नहीं करता है और अपनी मम्मी को मिस करता है। वही अगली सुबह आकाश अपने जॉब को वापस रिज्वाइन करता है। जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। वही कुलजीत मिट्टी को फोन करती है और बताती है कि चिराग ने कल से कुछ खाया नहीं है। ये सुनकर मिट्टी चिराग के पास जाने का सोचती है। आकाश से उसके हॉस्पिटल में मिट्टी के बारे में पूछा जाता है। नैना सिंह के पिटिशन पर मिट्टी ने साइन किया हुआ है। वही मिट्टी सोचती है आकाश तो कोशिश करेगा ही उसके बेटे से उसे दूर करने के लिए लेकिन वो दूर नहीं हो सकती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, आकाश और पृथ्वी दोनों हॉस्पिटल की फुटेज से पता लगा लेते है कि, नैना सत्येंद्र के घर पर है। ऐसे में सत्येंद्र के घर कुछ लोग आते है नैना को, दवाई देने। जहां सत्येंद्र की मारपीट हो जाती है। वही दूसरी तरफ, मिट्टी यहां नैना को ना रखने का फैसला करती है और कहती है वो भी इसी चीज से गुजरी हुई है। वो मदद करेगी उसकी।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

