पारो संग देव के सोमवार के एपिसोड में पारो की माँ को गोली लग जाती है। यह देखकर पारो स्तंभित रह जाती है। उसकी माँ आखिरी सांसे ले रही होती है और देव से वचन लेती है कि वह उसका ख्याल जिंदगीभर रखेगा।
देव उसकी माँ को वचन देता है और यह कहते ही उसकी माँ गुज़र जाती है। पारो के भाई बहन उसके पास आते हैं उसको होश में लाने के लिए लेकिन वह नहीं मानती। देव उसके पास आकर माँ बाबा से मिलने को कहता है लेकिन पारो को कोई होश ही नहीं रहता।
देव पारो पर जोर से चिल्लाकर जगाता है। तब पारो अपने माँ बाप के पास आकर रोती है। वह अपने भाई बहनों से कहती है कि आज से वह और देव ही उनके माता पिता है। कुछ दिन गुजरने के बाद श्यामलाल अपनी बेटी से कहता है कि उसने देव को वापस बुलाने का प्लान बनाया है।
वहीं, पारो और देव उसके भाई बहनों का होस्टल और बोर्डिंग स्कूल में दाखिला करवा देते हैं। पारो को उन्हें छोड़कर जाने को अच्छा नहीं लगता लेकिन देव समझता है कि उसको फिक्र करने की कोई ज़रूरत नहीं है।
पारो देव से पूछती है क्या उसकी भी फिक्र नहीं कर सकती वह। देव कहता है कि उसने उसकी माँ को वचन दिया है कि जब तक वह आत्मनिर्भर नहीं हो जाती वह उसके साथ उसके घर में रहेगी।
दूसरी ओर देव के घर में पोलिस और शयमलाल का वकील आकर उन्हें नोटिस देता है कि उनके ३५ करोड़ उन्होंने वापस नहीं किये हैं इस वजह से घर की बहू को गिरफ्तार करके ले जाना है।
वहीं, उसी समय घर में बड़ी जीजी का आगमन होता है जो ज़बरदस्ती पोलिस कक हथकड़ी को उतारकर कहती है कि उसके शक्ति को कोई नहीं जानता और वह इस घर की इज़्ज़त के साथ ऐसे व्यवहार नहीं कर सकते।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

