मन्नत 24th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत को लेकर विक्रांत देता है उसे बद्दुआ।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत यशिका से होती है। जहां वो केक लेकर आती है और ऐसे में यशिका के गिरने का इंतजार विशाखा और मल्ला करते है लेकिन तभी यूवी के दोस्त उसके लिए गिफ्ट लेकर आते है और केक को देखकर वो उसके पास जाना चाहता है।
विक्रांत को याद आई मन्नत की
विक्रांत वहां तभी यूवी के दोस्त को बचा लेता है और दोस्त की मां विक्रांत को बाबा जी का बंदा कहती है और ये सुनकर विक्रांत को याद आ जाता है कि, मन्नत भी उसे उसी नाम से पुकारती थी। मल्ला को ये देखकर अच्छा लगता है और यशिका को लेकर मल्ला कहती है घर में वो जगह बनाना चाहती है लेकिन, अभी उसे समझना होगा कि, किस तरह से मन्नत का कब्जा आज भी विक्रांत के दिमाग पर है। मन्नत इस विक्रांत जितना नफरत करता है उसकी ही मोहब्बत करता है। वही दूसरी तरफ, दुआ विक्रांत सलूजा का वीडियो देखती है। जिसका अब सपना हो गया है कि वो विक्रांत जैसी सैफ बने। दुआ बंटी के घर होती है और मन्नत हर जगह उसे ढूंढ रही होती है। विक्रांत अपने कमरे में मन्नत की तस्वीर को देखकर कहता है कि, आज भी वो उस प्यार के लिए तड़पे जिसकी वजह से विक्रांत की ये हालत है।
मन्नत का प्यार
नीतू के लिए मन्नत समुदी लेकर आती है और समुदी से उसे विक्रांत की याद आ जाती है। मन्नत नीतू को पुरानी बातें भूल जाने को कहती है और इस बीच ही वो पूरे घर में दुआ को ढूंढ रही होती है। जिसके बाद दुआ के लिए रॉनी कहता है वो गुड्डी के घर गई होगी ? यशिका विक्रांत को कमरे में अकेले देखती है और वो विक्रांत से बात करने आती है। जहां मल्ला की नाजर उस पर पड़ जाती है और यशिका और विक्रांत बता करते ही तब तक मल्ला विक्रांत को बताती है कि, युवी केक भी खा रहा है कुछ करने को। विक्रांत ये सुनकर यूवी के पास चला जाता है। दुआ अपने फोन को बंटी के पैर के नीचे रख देती है और मन्नत पूछती है यहां चल क्या रहा है ? जहां वो कहती है कि, कुछ नहीं माफी मांगने आए थे। धैर्य को दुआ अपने प्लान में शामिल होने की बात करती है और कहती है किस तरह से वो गुड्डी को मनाए ? दुआ धैर्य के फोन ओर गाना चला देती है जिसे मन्नत को विक्रांत की याद आने लग जाती है और वो उसके बारे में सोचने लग जाती है। मन्नत सामने देखती है तो कोई और नहीं बल्कि धैर्य और दुआ होते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, गुड्डी आंटी से माफी मांगने के लिए दुआ की मदद धैर्य और मन्नत भी करते है। जहां दुआ उसके लिए अच्छी डिश लेकर आती है और उसे देखकर मन्नत को विक्रांत की याद आ जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Telluboosters के साथ।

