मन्नत 22nd जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, जहां मन्नत अब विक्रांत को लेकर सारी करती है क्लियर।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत मन्नत से होती है। जहां मन्नत गुड्डी के साथ पुलिस स्टेशन जाती है और गुंडों से सच बुलाने की कोशिश करती है।
मन्नत हुई परेशान
अगले दिन मन्नत को सबुत मिल जाता है। जहां धैर्य और भी लोग प्रेस कांफ्रेंस में मन्नत को सच बताते है ओर कहते है कि, किस तरह से मन्नत को इस जल में फंसाया गया था। गुड्डी पूरे प्रेस कांफ्रेंस के सामने माफी मांगती है और कहती है उसने बदला लिया है ये बात खुद गुड्डी कबूल करती है। मन्नत के सामने सच आ जाता है जहां सभी लोग मन्नत से माफी मांगते है और कहते है उसने आखिरकार सच का साथ दिया है। मन्नत से माफी मांगने के लिए विक्रांत भी उसके पास आता है। वही विशाखा को चिंता होती है कि, विक्रांत की जिंदगी में मन्नत वापस आ गई हुई है। विशाखा को डर लगा रहता है कि कही ऐश्वर्या और उसका सच किसी के सामने ना आ जाए ? ऐश्वर्या कहती है आरज़ू वो इतने सार तक बन गई है लेकिन मन्नत बदली नहीं है जिसके बाद दोनों ही मन्नत का पता लगाने के लिए कहते है।
विक्रांत का फूटा गुस्सा
मन्नत से विक्रांत माफी मांगने आता है और मन्नत उसकी बातें सुने बिना ही आगे जाती है लेकिन विक्रांत उसे रोकता है और कहता है क्या उसे अहसास नहीं है या कोई गिल्ट नहीं है उसने क्या किया है ? मन्नत विक्रांत को उसका किया हुआ याद दिलाती है कि, किस तरह पापा का बिजनेस उसने लिया है। किस तरह हर बात के लिए उसे सबुत की जरूरत होती है। वही विक्रांत और मन्नत के बीच शादी वाले दिन को एकड़ बहस हो जाती है और मन्नत कहती है विक्रांत को हमेशा से ही दूसरों पर विश्वास रखने की आदत ज्यादा थी। विक्रांत मन्नत को धैर्य को लेकर काफी बुरा भला कहता है। जहां मन्नत उसे एक गलतफहमी बताती है। विक्रांत मन्नत की जिदंगी के बारे में कहता है और मन्नत यशिका को लेकर बीच में आती है। दोनों में बहस होती ही है तब तक दुआ वहां आकर मन्नत को लेकर जाने की बात करती है और जाते – जाते विक्रांत को सॉरी बोलने के लिए कहती है। विक्रांत दुआ की बात सुनता है और उसे माफी मांगता है।
दुआ की जान आई खतरे में ?
मन्नत अपने बंद कमरे में सिर्फ और सिर्फ दुआ और अपने अतीत को याद करता है। जहां विक्रांत कार की कांच को फोड़ देता है गुस्से में और यशिका उसे संभालती है। विक्रांत यशिका से कहता है, कि मन्नत को लगता है दोनों शादी शुदा है। जिसके बाद यशिका ये सुनकर बहुत ही ज्यादा खुश हो जाती है। दुआ के जन्म के समय मन्नत से उसके पापा का नाम पूछा गया था। जैसी सोचकर मन्नत को लगता है बुरा। वही मन्नत को दुआ बाहर बुलाती है लेकिन मन्नत अपने आंसू संभालने की कोशिश करती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, नीतू विक्रांत से मिलना चाहती है जिसके लिए वो दुआ से कहती है कंपटीशन में उसे बुलाया गया है और नीतू उसके साथ चली जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

