मन्नत 22nd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत का गुस्सा फूट जाता है धैर्य और दुआ पर।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत मन्नत से होती है। जहां मन्नत और विक्रांत दोनों ही एक – दूजे के साथ बिताए पलों को याद करते है और विक्रांत सिर्फ इतना कहता है मन्नत जहां भी वो बस ठीक हो।
लीप के बाद बदली कहानी
मन्नत का अपना रेस्टोरेंट होता है। जिसे वो दुआ के नाम से चलाती है। मन्नत के खानों की तारीफें भी उतनी ही होती है। वही सामने वाले रेस्टोरेंट के शख्स चाहते है किसी भी तरह वो मन्नत को हरा दे और मन्नत ढाबे पर लग जाए ताला। ऐसे में, गुड्डी अपनी चाल चलने की कोशिश करती है। तब तक मन्नत वहां आ जाती है और दिन की शुरुआत करती है पूजा के साथ। गुड्डी को मन्नत कहती है उसे हराना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि वो श्रुति की बेटी है और उनकी दुआ उनके साथ है। वही दूसरी तरफ विशाखा लीप के बाद रईसों की जिंदगी जी रही होती है। क्योंकि, अब गरीबों से वो बात नहीं करती है। जाने अंजाने में वो मल्ला से टक्करा जाती है। जहां वो कहती है, ऐश्वर्या का पता लगाना होगा।
विक्रांत का प्यार
ऐश्वर्या अचानक से गायब हो गई है। घर में बहुत सारे गिफ्ट्स आते है। जिसे देखकर मल्ला को याद आता है कि, युवी का आज बर्थडे है और घर के नौकर को वो ग्रीन टी बनाने के लिए कहती है। लेकिन सर्वेंट मल्ला की बात को भी मानते है और कहते है अभी वंशिका का काम करना जरूरी है। ऐसे में, यूवी अपने गिफ्ट को काउंट करता है और देखता है सिर्फ 13 गिफ्ट है जिसके बाद वंशिका अपने बेटे के लिए गिफ्ट लेकर आती है। वही विक्रांत एक और गिफ्ट लेकर आता है। जिसे देखकर यूवी बहुत खुश होता है। वंशिका मल्ला को फोटो लेने के लिए कहती है तब तक, मल्ला कहती है उसे सिर्फ घरवाले ही मल्ला बुला सकते है। वंशिका सॉरी कहती है और फोटो लेने के लिए कहती है। जहां विक्रांत बहुत खुश होता है क्योंकि आज युवी का बर्थडे होता है। मन्नत हर जगह अपनी बेटी दुआ को ढूंढ रही होती है। लेकिन, दुआ गुड्डी का प्लान एक्पोज करने की कोशिश करती है। रॉनी आज भी नीतू को संभाल रहा होता है और आज भी नीतू अपने बेटे को पुकार रही होती है। विशाखा नजर उतारने के लिए विक्रांत के पास आती है और विक्रांत को इस चीज के लिए नीतू की याद आ जाती है। विक्रांत विशाखा को ऐसा करने से मना करता है।
धैर्य और दुआ का प्यार
मन्नत धैर्य को दुआ का पता लगाने के लिए कहती है। वही धैर्य आता है ढाबे के पास जहां वो दुआ को देख लेता है और दुआ उसे बताती है कि, किस तरह गुड्डी अंटी कॉकरोच खाने में डालने की कोशिश कर रही है। गुड्डी अपने पति के जरिए ये काम कर भी दी होती है। जिसके बाद मन्नत को लगने लगता है टेबल के नीचे धैर्य और दुआ है और अचानक से दोनों टेबल से उठ जाते है। जिसे देखकर सब डर जाते है। गुड्डी के सामने दुआ नकली चूहा लेकर आती है जिसे देखकर गुड्डी डर जाती है और ऐसे में मन्नत दुआ को डांट लगाती है लेकिन धैर्य बच्चों के साथ डांस करता है और दुआ कहती है, गुड्डी आंटी कॉकरोच लेकर आई हुई है और ऐसे में गुड्डी का बेटा भी दुआ की बातों को सच बताता है। जिसके बाद मन्नत दुआ को देखने लग जाती है। वही मन्नत से बचाने के लिए दुआ को धैर्य वहां से भगाने की कोशिश करता है। जिसे देखकर मन्नत को गुस्सा आ जाता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत दुआ पर गुस्सा करती है और रॉनी की उसे शिकायत लेकिन, दुआ कहती है वो बाबा जी की बंदी है इसलिए उसे पाप नहीं लगेगा। वही दूसरी तरफ विक्रांत एक बच्चे की जान को बचाता है जहां, अंजान औरत बाबा जी का बंदा उसे सब कहते है और उसे मन्नत की याद आ जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

