25 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन्नत 20th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : रॉनी और विक्रांत आए आमने – सामने, टूट गया विश्वास

मन्नत 20th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, जहां अब रॉनी लेता है मन्नत के लिए स्टैंड।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत मन्नत से होती है। जहां धैर्य और विक्रांत आमने – सामने आते है। एक तरफ विक्रांत मन्नत को लेकर बुरा भला कहता है। वही धैर्य मन्नत पर विश्वास बनाता है।

मन्नत हुई परेशान

मन्नत सभी से कहती है कि, बच्चों के साथ जो भी हुआ है उसका दुख उसे भी है लेकिन, ये कैसे हुआ है इसका अंदाजा मन्नत को नहीं है। धैर्य मन्नत और सभी को कहता है गुहनेगार जो भी होगा वो पकड़ा जाएगा। मन्नत को पुलिस लेकर जाती है और विक्रांत वहां आकर मन्नत के खिलाफ FIR करने की बात करता है। जहां धैर्य और विक्रांत का आमान – सामना होता है और धैर्य कहता है काम के बीच अगर उसने कुछ भी कहा या फिर किया तो उसे बुरा नहीं होगा बल्कि वो जेल में डाल देगा इसके बदले में। दुआ अपनी नानी मां को ये बात बताती है कि किस तरह से विक्रांत बुरा बर्ताव करता है उसने मन्नत को भी चोट पहुंचाया है। नीतू ये बात सुनकर बहुत ही ज्यादा हैरान हो जाती है और रॉनी का गुस्सा भी नीतू पर फूट जाता है कि किस तरह से वो बार – बार मन्नत को चित पहुंचा रहा है। दुआ को लगने लगता है उसकी है उसकी वजह से उसके नानू और नानी में झगड़ा हो रहा है।

मल्ला और ऐश्वर्या की चाल

धैर्य रॉनी को उसकी ड्यूटी समझाने से मना करता है और कहता है जो भी होगा वो देख लिया जाएगा। रॉनी मन्नत के लिए वकील लेकर आता है। जहां रॉनी और विक्रांत आमने – सामने आ जाते है और इसे देखकर रॉनी और विक्रांत दोनों ही इमोशनल हो जाते है। लेकिन विक्रांत वहां भी मन्नत पर केस करने की बात करता है और रॉनी सबूत मांगता है क्योंकि मन्नत के लिए उसे सबुत चाहिए ।रिश्तों में सबूत के बिना अमन कुमार बात नहीं करते है। विक्रांत रोनू के प्यार पर भी उंगली उठाता है और रॉनी का साथ देने मन्नत आती है और उसके बेटे होने का फर्ज वो बताती है। जाने के बाद एक बार भी विक्रांत ने इन सबके बारे में पूछा है ? विक्रांत मन्नत और उसके पूरे परिवार को झूठा कहता है और तभी विक्रांत का मैनेजर आता है और कहता है युवी को उसकी जरूरत है। जिसके लिए वो वहां से चले जाता है। विशाखा अपने खिलौने के साथ खेल रही होती है। लेकिन ऐश्वर्या तभी उसके खिलौने को फेंक देती है और शांति बनाए रखने के लिए वो कहती है। मल्ला अपनी मां के पास आती है और अपने हाथ पर लगे चोट को बताती है। जहां घर के कुछ नौकर यशिका का जींस लेकर आते है और कहते है इसे रखना कहां है ? मल्ला साइड में रखने को कहती है लेकिन ऐश्वर्या उसकी जींस की तलाशी लेती है और उसमें से उसे टिकट मिलता है और चॉल का एड्रेस जिसे पता करने के लिए अब ऐश्वर्या खुद जाएगी।

दुआ की जान आई खतरे में ?

युवी से मिलने के लिए विक्रांत उसके कमरे में आता है और उसके आने से पहले ही यशिका युवी को बीमार होने का नाटक करने को कहती है। जहां, युवी और यशिका सारा ब्लेम मन्नत पर डाल देते है और विक्रांत कहता है वो मन्नत को नहीं छोड़ने वाला है। दुआ और बंटी अपना गेम खेल रहे होते है और तभी वहां दुआ कुछ बातों को बंटी के साथ शेयर करती है और अचानक बंटी को पेट में दर्द होता है और वो वहां से चला जाता है। मन्नत को लेकर सभी लोग आंदोलन करते है और ये चीज दुआ देख लेती है। दुआ को जबदस्ती यशिका के आदमी गोला खिलाने की कोशिश करते है और विक्रांत उसे आकर वहां बचाता है। यशिका से विक्रांत पूछता है वो क्या कर रही है यहां ? युवी दुआ को रोकने से मना करता है और कहता है ये इसके लायक ही है। विक्रांत का हाथ यूवी पकड़ लेता है और दुआ को कुछ आदमी जबदस्ती खिलाने की कोशिश करते है लेकिन तब तक मन्नत वहां आ जाती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, दुआ मन्नत और धैर्य को बताती है कि किस तरह से गुड्डी ने फौज साइन कर दिया था पेपर पर। इस बात को मन्नत और धैर्य समझ जाते है। जिसके बाद गुड्डी को पकड़ने के लिए धैर्य और मन्नत बनाते है नया प्लान।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें