मन्नत 20th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत किस तरह से अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हुई है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत मन्नत से होती है। जहां मां की यादों में फूट फुटकर रोना शुरू कर देती है। विक्रांत को विशाखा मन्नत के पास जाने के लिए रोकती है और कहती है मन्नत की क्या कंडीशन है वो नहीं समझ सकता है।
श्रुति की मौत
इस वक्त मन्नत किस तरह से रिएक्ट करने वाली है कोई भी जानता है। मन्नत की शालिनी का सहारा मिलता है। जहां शालिनी उसे संभालती है लेकिन, मन्नत कुछ कहती नहीं है। विशाखा कहती है मन्नत से बात करने के लिए उसे धैर्य से बात करनी होगी और इस बात को लेकर विशाखा झूठ का ही धैर्य से बात करने की कोशिश करती है। इतने ही देर में मन्नत के पास मल्ला आती है और गले मिलती है वो कहती है श्रुति मां उसकी भी मासी थी और उनके जाने का दुःख उन्हें भी है। यही बात सुनकर मन्नत मल्ला को धक्का दे देती है और यहां से चले जाने के लिए कहती है। मन्नत को चिल्लाता देख सभी वहां आते है और मल्ला के हाथ से गिरा हुआ तलाक के पेपर देखते है।
विक्रांत पर इल्जाम
मन्नत वो पेपर को देखती है और मल्ला कहती है विक्रांत ने उसे बताया था कि, छत पर दोनों ने शादी की थी। जिसके बाद वो तुम्हारी शकल भी देखना नहीं चाहता है। तलाक के पेपर को लेकर धैर्य कहता है वो विक्रांत से बात करेगा चिंता की बात नहीं है। मन्नत किसी की नहीं सुनती है और पेपर पर साइन कर देती है और मल्ला को वहां से चले जाने के लिए कहती है। विक्रांत को समझ नहीं आता है मल्ला वहां क्या करने गई है ? विशाखा कहती है वो उसकी भी तो मासी थी ना ? विक्रांत इस बात को मानने के लिए तैयार हो जाता है। जहां विक्रांत जाता है बात करने के लिए और रॉनी मन्नत से कहता है विक्रांत के मन में जहर डाल दिया गया है। जिसकी वजह से उसे कुछ नजर नहीं आ रहा है। विक्रांत कहता है मन्नत का वो पति है और इस नाते उसे वहां जाना होगा। मल्ला वहां आती है और कहती है मन्नत उसे बात तक नहीं करना चाहती है और इस तलाक के पेपर पर उसने साइन किया है। विक्रांत फिर भी मल्ला की बात को सुनता नहीं है और वो, मन्नत के पास जाता है। धैर्य कहता है दोनों को अकेले में बात करनी चाहिए। सभी वहां से चले जाते है और मन्नत विक्रांत को भी वहां से जाने के लिए कहती है। क्योंकि उसकी मां की मौत उसके वजह से हुई है। विशाखा को धैर्य अंदर जाने से मना करता है और मल्ला विशाखा को टास्क देती है अब किसी भी तरह उसे विक्रांत का साइन लेना है इस तलाक के पेपर पर। आधे फेरे पर उसे छोड़ दिया ? क्या उसकी मां को हक नहीं है वो शांति से जाए ? विक्रांत मन्नत को समझाने की कोशिश करता है लेकिन दोनों में से कोई सुनता नहीं है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, सीरियल की कहानी में लीप आता है जिसके बाद मेजबानी में बच्चों का कंपटीशन होता है और इसमें मन्नत की बेटी दुआ भी हिस्सा लेती है। जिसके बाद दुआ की डिश को खा कर विक्रांत उसे पूछता है किसने सिखाया है ये ? दुआ अपनी मां को लेकर आती है। जहां विक्रांत और मन्नत का सामना होता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

