मन्नत 17th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत को एहसास होता है कि, उसकी मां की जान खतरे में है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत मन्नत से होती है। जहां वो बिजली गरजने की आवाज से डर जाती है और धैर्य उसे पूछता है क्या हुआ है अचानक ?
श्रुति की मौत
मन्नत विक्रांत को याद करती है और धैर्य उसे कहता है कि, विक्रांत के पास उसे जाना है क्योंकि उसकी आम भी वही है दोनों के सामने मन्नत अपने दिल की बात कहेगी तो सही रहेगा। कार में बैठते ही धैर्य मन्नत से कहता है जो, विक्रांत के लिए उसे लिखा है वो उसे सुनाने के लिए कहता है। मन्नत अपने बातों में फीलिंग्स को शेयर करती है और वो इस मैसेज के जरिए बताना चाहती है कि किस तरह से अगर दोनों ही नाराज रहे तो उसके बच्चे को उसका नाम नहीं मिल पाएगा। धैर्य कहता है, विक्रांत के लिए आपने अपने इगो को साइड कर दिया वैसे ही विक्रांत ने भी किया होगा।
श्रुति की हुई मौत ?
विक्रांत घर में नहीं होता है। जहां विशाखा ऐश्वर्या से कहती है, उसे डर नहीं लगा श्रृति कि जान लेने में ? ऐश्वर्या कहती है ऐसे ही उसने इतना बड़ा नाम हासिल नहीं किया है। उसे जो पाना रहता है वो हासिल करके ही रहती है वो। मन्नत और धैर्य की गाड़ी एक एक्सिडेंट स्पॉट पर रुकती है जहां श्रुति की लाश होती है। मन्नत की धैर्य ये मैसेज रिकॉर्ड करके भेजने के लिए कहता है क्योंकि उसमें उसकी फीलिंग सामने आएगी। मन्नत कार में वाई रिकॉर्ड करती है और धैर्य लाश के समान को चेक करता है। जहां वो श्रुति का आधार कार्ड देखता है और पता चलता है कि वो मन्नत की मां है। ऐसे में धैर्य उसके पास आता है लेकिन उसे समझ नहीं आता है कि वो क्या करे ? मन्नत रिकॉर्डिंग रोककर बाहर आती है। जहां वो लाश के पास जाने की कोशिश करती है लेकिन, मन्नत को धैर्य रोक देता है। घर में हर जगह खून लगे हुए होते है। जिसे ऐश्वर्या देखती है और सभी लोग मिलकर उसे साफ कर देते हैं। विक्रांत के आते ही विशाखा उसे शहर से बाहर चलने के लिए कहती है उसका मूड बदल जाएगा। विक्रांत जिस ओर बैठा होता है वहां खून लगा हुआ होता है। जैसी विशाखा देख लेती है और मल्ला को समझ नहीं आता है कि, उसकी मां और विशाखा डरे हुए क्यों है ? ऐश्वर्या वो बास को जल्दी से साफ कर देती है और विक्रांत कही भी जाने से मना कर देता है क्योंकि वो ठीक है ऐसा कहता है। ऐश्वर्या विशाखा से कहती है उसे लेकर जाना होगा किसी भी हालत में। विशाखा और ऐश्वर्या से मल्ला पूछती है श्रुति के साथ क्या हुआ है ? ऐश्वर्या छिपा देती है सच और कहती है जब दोनों पीछा कर रहे थे तो अचानक से श्रृति गायब हो गई है और अचानक से उसका एक्सिडेंट हो गया। मल्ला अपनी मां को इमोशनल सपोर्ट करती है और रॉनी सोचता है सभी लोग अभी तक घर नहीं आए है ? क्या हुआ है ? बाहर रॉनी फोन करने के लिए निकलता है और एक हवलदार को कहते हुए सुनता है कि श्रुति खन्ना का एक्सिडेंट हो गया है। धैर्य को समझ नहीं आता है वो मन्नत को कैसे रोके ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, एक्सीडेंट स्पॉट पर रॉनी पहुंचता है जो, धैर्य से पूछता है कि अचानक क्या हुआ है श्रुति जी को ? वही दूसरी तरफ मन्नत देख लेती है कि, उसकी मां की मौत हो गई है। विक्रांत मन्नत के पास जाना चाहता है लेकिन विशाखा उसे मना कर देती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

