मन सुंदर के सोमवार के एपिसोड में रूही आकर दादी को देखती है जो शीतल और बिट्टू से बात करते हुए कहती है कि आज खाटूश्यामजी के प्रसाद में लड्डू रखो क्योंकि वह बिट्टू को बहुत पसंद है। रूही सोचती है शायद दादी ने उन्हें अपना लिया है।
वह जूही के बच्ची यानी मुन्नी के पास जाकर उसे गोद में उठा लेती है क्योंकि जूही फोन पर बिजी रहती है। रूही मुन्नी को खाटूश्यामजी की मौली बांध देती है और उससे कहती है कि वह उसकी हमेशा रक्षा करेंगे। इसी बीच नहार बच्ची के पास किसी महिला की परछाई देखता है और रूही वहां से गायब हो जाती है।
नहार मुन्नी के पास आता है और जूही से कहता है कि उसने अभी बच्ची के पास किसी महिला को देखा। नहार और जूही दोनों घर के अंदर जाते हैं तो उनकी नज़र मुन्नी के हाथ पर पड़ती है जिसमें मौली बंधी है।
जूही मुन्नी से रूही की बात करती है तो दादी आकर उसे कहती है कि वह रूही की बात न करे। गलती से दादी के मुहं से मंदिर का नाम निकल जाता है तो जूही पूछती है क्या उन्होंने रूही को देखा? वह झूठ कह देती है कि नहीं देखा।
वहीं, रूही स्पर्श के साथ नहार के ऑफिस पहुंचती है और सोचती है कि वह उसके सामने अपने आपको कैसे छुपाए? वहीं, नहार आता है और रूही घूंघट कर लेती है। नहार घूंघट का कारण पूछता है तो रूही झूठ कह देती है कि उसने प्रोजेक्ट पाने के लिए मन्नत रखी है। स्पर्श सोचता है राहत ने मुझे ऐसे कोई मन्नत के बारे में नहीं बताया।
रूही और स्पर्श दोनों नहार को डिजाइन्स दिखाते हैं और नहार को उनका काम पसंद आता है। वह उन्हें काम शुरु करने को कहता है। वहीं, वह बाहर जाकर कॉल करता है तो रूही घूंघट हटा देती है। जब वह वापस आता है तब वापस घूंघट कर लेती है।
वह दोनों ऑफिस स्पेस की तस्वीरें लेते हैं उसपर डिजाइन्स करने के लिए इसी बीच स्पर्श नहार से एक फ्रेम पर अपना सिग्नेचर करने को कहता है। नहार मना कर देता है। रूही कहती है हम हमेशा कम्पनी के सीईओ से यह रिचुअल करवाते हैं जो हमेशा क्लाइंट और हमारे लिए लकी साबित होती आयी है।
स्पर्श ऑफिस देखने जाता है और रूही और नहार दोनों मिलकर नहार गोयनका का सिग्नेचर करते हैं। सिग्नेचर होने के बाद नहार राहत यानी रूही से पूछता है कि उसे कैसे पता कि वह ऐसे सिग्नेचर करता है? रूही यह सोचकर चुप रहती है उसे लगता है कि कही नहार ने उसे पहचान तो नहीं लिया।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

