31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन सुंदर १९ जनवरी रिटन अपडेट: मुन्नी ने रूही को वापस आने पर किया मजबूर

मन सुंदर के सोमवार के एपिसोड में जूही नहार से रूही को जाने से रोकने को कहती है। नहार कहता है कि वह अगर जाना चाहती है तो उसे जाने दो। सभी को अपनी अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ने का हक है।

इसी समय रूही पलटी है और उसका पल्लू गिर जाता है। रतन और शीतल को पता चलता है कि इतने दिन से रूही राहत बनकर रह रही थी। शीतल कहती है कि इसीलिए नहार इसके आगे पीछे घूमता था।

रतन कहता है कि इतने दिन से रह रही थी और अब बिना कुछ कहे जा रही हो? सुमित्रा ने रतन से कहा कि यह बिना बताए चली गयी थी इस घर को छोडकर अब हमें इसके बिना जीने की आदत हो गयी है। तो इसे जाने दो अब यह इस घर में नहीं रह सकती।

वहीं, रूही बाहर घर से निकल जाती है। नहार उसे और स्पर्श को खिड़की से देखता है। वहीं, रूही के जाते ही मुन्नी का रोकर बुरा हाल हो जाता है। जूही और अवनी मिलकर उसे चुप करवाने की कोशिश करते हैं कि सुमित्रा जोर से सामान फेकती है।

अवनी जाकर उससे कहती है कि वह छोटी है और डर जाएगी आवाज़ से। सोनी वहां आकर मुन्नी के नाभी में हींग का तेल लगाती है। तो जूही उसको छुटी है तो पता चलता है कि मुन्नी को बुखार है।

दूसरी ओर नहार का रोकर बुरा हाल हो जाता है और वह रूही की तस्वीर को देखकर कहता है कि वह स्पर्श के साथ जाना चाहती है तो चले जाए। शीतल वहां आती है तो नहार उससे कमरा साफ करने को कहता है और रूही का समान एक कोने में रखने को कहता है।

वहीं, डॉक्टर आकर जूही से कहती है कि बच्चे को बुखार आने की वजह उसका पसंदीद आमदी या खिलौना हो सकता है। जूही रूही का नाम लेती है तो सोनी कहती है कि इसको आप कोई दवा दे दो। डॉक्टर कहती है कि छोटी है बच्ची तो ज़्यादा दवा नहीं दे सकते उसे।

जूही के कहने से समर स्पर्श को कॉल करता है और समर रूही से कहता है कि मुन्नी को बहुत बुखार हो गया है तो वह तुरन्त वापस आ जाये। सुमित्रा कहती है आने दो रूही को वह उसे घर के अंदर नहीं आने देगी।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें