मन सुंदर के सोमवार के एपिसोड में नाहर नीचे आकर जब देखता है तो पाता है कि उसके घरवाले लड़ रहे हैं। उसके पापा और भाई एक दूसरे के साथ लड़ रहे हैं। नाहर उन्हें रोकने की कोशिश करता है लेकिन वह दोनों नहीं रुकते।
वह सुकून से उन्हें रोकने को कहते हैं तब वह कहती है कि वह उससे शादी कर लेगा तो वह उन्हें अपने वशीकरण से छोड़ देगी। सुकून कहती है कि जब तक दोनों में से किसी एक की जीत और दूसरे की हार नहीं हो जाती यह लड़ाई जारी रहेगी।
नाहर का भाई पापा को मारने ही जा रहा होता है कि नाहर बीच में आकर उससे कहता है कि लड़ाई बराबर वाले के साथ होती है और कहता है कि उससे लड़े वह। दोनों लड़ते हैं तो लाइट चली जाती है।
इसी बीच नाहर आकर सुकून से कहता है कि वह उससे शादी करने के लिए तैयार है। सुकून को विश्वास नहीं होता और वह बहुत खुश हो जाती है। नाहर उसे घरवालों को वशीकरण से निकालने को कहता है तो वह कहती है कि जब वह उसकी मांग में सिंदूर लगाएगा तब वह उन्हें मुक्त करेगी।
वहीं, फ्लैशबैक में पता चलता है कि रूही ने बंद की थी लाइट और उसने ही नाहर को सुकून से शादी करने की हामी भरने को कहा था। नाहर रूही के सामने 2 प्लान पेश करता है। पहला वह सुकून को मना कर दे और दूसरा की वह शादी के लिए हां बोल दे ताकि उन्हें समय मिल सके।
यह दोनों प्लान में से रूही दूसरा प्लान चुनने के लिए अपनी चूड़ियों की आवाज़ करती है ताकि नाहर उसका इशारा समझ सके। वह वापस आकर सुकून को दूसरे आईडिया के बारे में कहता है।
नाहर सुकून से कहता है कि आखिर उसके शरीर रूही जैसा ही है और शादी के लिए मान जाता है। रूही को हनुमान जी के सिंदूर का ख्याल आता है जो उसके पूरे परिवार को बचा सकते हैं। रूही वह सिंदूर हनुमान जी के मंदिर से घर ले आती है।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

