बुधवार के मन अतिसुन्दर के एपिसोड में दादी राध्या के चरणामृत में नींद का पाउडर मिला देती है। राध्या जैसे ही कमरे से बाहर आती है तब दादी उसके पलंग के नीच छुप जाती है। वह अपनी बेटी को फोन करके राध्या को ले जाने को कहती है।
राध्या अपने बाल सूखा रही होती है और अपनी चप्पल ढूढने के लिए नीचे झुकती है वैसे ही बुआ आकर राध्या को अपने साथ ले जाती है। दादी को लगता है कि राध्या ने वह ग्लास पी लिया।
वह निहारिका को आकर कहती है कि उसने राध्या को नींद की दवा दे दी है। वहीं, निहारिका प्रथम के पास आती है तब देखती है कि वह सो गया है। वह उसे जगाने की कोशिश करती है तो राध्या उसको जगाने से मना कर देती है।
निहारिका को शक होता है कि कही प्रथम ने वह ग्लास तो नहीं पी लिया। वह दादी के पास जाती है और कहती है कि प्रथम नहीं उठ रहा और अपना गुस्सा दादी पर निकालती है। अब उसे प्रोजेक्ट अकेले बनाना पड़ता है।
दादी अपनी बेटी को बुलाती है तो पता चलता है कि राध्या का ग्लास प्रथम ने पी लिया है। वह उसे बहुत गुस्सा करती है। वहीं, निहारिका राध्या को सोचकर गुस्सा करती है कि वह उससे नफरत करती है।
उसी समय राध्या आकर उससे पूछती है कि वह किसके बारे में बात कर रही है? वह उसके सवाल को इनकार कर देती है। राध्या कहती है कि उसने उसके लिए कॉफी बनाकर लायी है।
अगले दिन प्रथम के पापा मीटिंग को लेकर बहुत तनाव में रहते हैं। प्रथम की माँ कहती है कि जब से राध्या उसकी जिंदगी में आई है तबसे प्रथम बहुत ज़िम्मेदार बन गया है। यह बात दादी सुन लेती है।
प्रथम के पापा उसके कमरे में जाकर देखते हैं तो पाते हैं कि वह अभी तक सो रहा है। गुस्से में वह पानी का जग उसके ऊपर फेकते है जिससे वह उठ जाता है। निहारिका उसी समय फ़ाइल लेकर आकर उसे देती है और कहती है कि राध्या ने उसे जगाने से मना किया था।
मौका देखकर दादी प्रथम के पापा से कहती है कि राध्या प्रथम के लिए सही नहीं है। लेकिन वह उनकी बात नही मानते और कहते हैं कि राध्या उनकी पसंद है और वह हमेशा सही रहेगी।
राध्या प्रथम के लिए नास्ता बनाकर लाती है जो वह खाने से मना कर देता है। निहारिका मीटिंग के बाद प्रथम के साथ डेट का प्लान बनाती है जहा वह उसके साथ अकेले में पहले जैसे समय बिताना चाहती है।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

