मन अतिसुन्दर के सोमवार के एपिसोड में दादी निहारिका से कहती है कि प्रथम अपनी कीमती चीज़ें कोने में रखता है और किसी को बताता नहीं है। उन्होंने निहारिका को एक डब्बा लाकर दिया जिसमें उसके और प्रथम की प्यारी यादें जुड़ी थीं।
दरअसल, यह यादें प्रथम ने राध्या से शादी के दूसरे हफ्ते ही फेक दी थी लेकिन दादी ने रख ली थी। दादी ने निहारिका को वही दी और कहा कि अब वह वापस स्टोर रूम में रख देगी। निहारिका को यकीन हो गया कि प्रथम अभी भी उससे ही प्यार करता है।
दादी ने निहारिका से कहा कि वह राध्या के प्रति सिर्फ ज़िम्मेदारी निभाता है और प्यार नहीं करता। अगले दिन राध्या वापस आयी घर और दादी के हाथ से उनके खाने की कटोरी गिर गयी।
राध्या ने बताया कि प्रथम किसी काम से बाहर गया है और कुछ देर में वापस लौट आएगा। दादी ने देखा कि उसके घर की लड़की ब्यूटी पावडर लगाने जा रही है। दादी ने चुपके से वह पाउडर लेकर निहारिका को दिया और जमीन में फैला दिया।
प्रथम की गाड़ी आयी और दादी ने निहारिका को धक्का दिया और प्रथम की जगह राध्या ने उसको संभाल लिया। प्रथम ने सवाल किया कि वह आखरी गिरी कैसे? तो पता चला कि उस पाउडर की वजह से वह गिरी।
निहारिका ने प्रथम से कहा कि अगला प्रोजेक्ट उन दोनों को साथ में मिलकर प्रेजेंटेशन बनाना चाहिए। प्रथम मान गया। राध्या ने देखा कि प्रथम ने उसका सुकून वाला ब्रेसलेट बना दिया है उसने उसको धन्यवाद दिया।
राध्या ने प्रथम से पूछा क्या वह उसकी कोई मदद कर सकती है? प्रथम ने उसको सोने को कहा। निहारिका प्रथम के पास आती है उसके करीब आने के मकसद से। वहीं, जैसे ही दोनों करीब आते हैं राध्या पानी लेकर आ जाती है।
निहारिका उसे वहां न आने को कहती है। वापस दोनों काम करते हुए करीब आते ही हैं कि इस बार निहारिका का हाथ जल जाता है क्योंकि राध्या उनके लिए कॉफ़ी लेकर आती है। निहारिका गुस्से में आकर कॉफ़ी फेक देती है।
वह राध्या से आने को मना करती है। प्रथम कहता है कि उसे कॉफ़ी नीचे नहीं फेक्नी चाहिए थी। राध्या वापस चली जाती है। निहारिका हाथ जलने की एक्टिंग करती है और प्रथम उसके हाथ में जैसे ही क्रीम लगाता है राध्या वापस उसके पीछे खड़ी रहती है।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

