प्रीकैप: निहारिका दादी से कहती है कि वह खुद शादी के मंडप में प्रथम का इंतज़ार कर रही थी।
पारो संग देव के शनिवार के एपिसोड में निहारिका कहती है कि वह खुद शादी के मंडप में दुल्हन के जोड़े में सजी हुई प्रथम का इंतज़ार कर रही थी। दादी ने प्रथम की कसम खाकर कहा कि प्रथम भी शादी म मंडप में उसका इंतज़ार कर रहा था।
वहीं, दादी समझ गयी कि हो न हो यह खेल ओमकार ने खेला हो ताकि प्रथम घर से दूर निहारिका के साथ लंदन न चला जाये। दादी ने सोचा कि यदि निहारिका को सच का पता चला तो घर में दिक्कतें बढ़ जाएंगी।
दादी ने निहारिका से कहा कि वह खुद तीर्थ पर गयी हुई थी और उन्हें खुद मुंहदिखाई के समय इस बात का पता चला। निहारिका ने दादी से कहा कि प्रथम ने उसे फोन नहीं किया। दादी ने भी यही सवाल उससे पूछा।
दादी ने निहारिका से कहा कि तुम नहीं आयी इस वजह से गुस्से में आकर उसने राध्या से शादी कर ली। निहारिका ने दादी से कहा कि अब तो इस बात का कोई फायदा नहीं क्योंकि अब सब खत्म हो चुका है।
निहारिका से दादी ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रथम और तुम्हारे बीच राध्या आयी हुई है और वह ही जाएगी। दादी ने उससे कहा कि प्रथम और उनकी पहली पसंद वही है।
राध्या और प्रथम घर आये तो उन्होंने देखा कि निहारिका घर साफ कर रही है। दादी ने निहारिका से मोप लेकर राध्या को दे दिया। प्रथम ने उसका साथ निभाते हुए कहा कि उसकी तबियत ठीक नहीं है। इसी बीच राध्या ज़मीन पर फिसल गई और प्रथम ने उसका हाथ थामा।
प्रथम उसको कमरे में ले गया। उसने राध्या को आराम करने को कहा वहीं उसके धागे से राध्या का ब्रेसलेट अटक गया। उसी बीच निहारिका राध्या के कमरे में आई और जोर से राध्या का ब्रेसलेट तोड़ दिया।
यह देखकर प्रथम को गुस्सा आया और उसने निहारिका से सवाल किया। क्योंकि उसने झटके से ब्रेसलेट तोड़ दिया। निहारिका ने प्रथम से कहा कि उसने कल की मीटिंग सेट की है। प्रथम कहता है कि वह प्रेजेंटेशन बनाने जा रहा है।
निहारिका दोबारा उसके कमरे में आती है और प्रथम के शर्त को अपने गले से लगाती है। जब राध्या उठकर देखती है तो निहारिका छुप जाती है और उनके शादी की फ़ोटो को देखकर कहती है कि अब उसके और प्रथम के बीच कोई नहीं आ सकता।
जब राध्या उठती है तो देखती है कि उसके सुकून वाला ब्रेसलेट नीचे गिरा हुआ है। वह उठकर पूरे घर में कचरा कर देती है अपने ब्रेसलेट को ढूढने की खातिर। प्रथम आकर उससे पूछता है कि वह क्या धुंध रही है तो वह कुछ जवाब नहीं देती।
इसी बीच घर की मेड आकर ब्रेसलेट देती है सुकून का जिसे देखकर राध्या को चैन मिल जाता है। वहीं, प्रथम राध्या के हावभाव को देखकर परेशान हो जाता है।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

