31 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

मंगल लक्ष्मी 10th नवंबर रिटेन अपडेट : मंगल ने मारा नील को थप्पड़ ? लक्ष्मी और बरखा की हुई बहस

मंगल लक्ष्मी 10th नवंबर रिटेन अपडेट On Tellybooster.com

कलर्स के सीरियल मंगल लक्ष्मी की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, लक्ष्मी और बरखा में होती है बहस। वही दूसरी तरफ, मंगल है नील से परेशान।

क्या कुछ होगा खास ?

एपिसोड की शुरुआत मंगल और ईशाना के दोस्तों से होती है। जहां मंगल ईशाना के बर्थडे पार्टी के लिए सब कुछ अरेंज कर देती है। वही दूसरी तरफ आदित और कुसुम डॉक्टर के पास जाते है सौम्या को लेकर वही। इस बीच ही अदित कहता है, नील की बर्थडे पार्टी नहीं लग रही है कुछ करना होगा। मंगल कहती है लड़की की पार्टी अलग होती है और वो नया आया हुआ है।

मंगल ने मारा नील को थप्पड़

इस बीच ही अक्षत अपनी मम्मी के साथ पार्टी करने की बात करता क्योंकि, यहां सब लकड़ियां ही हैं। मंगल ईशाना से कहती है उसी कुछ चाहिए होगा, तो बताने को वो अंदर ही है। नील इतने देर में मंगल के कमरे में ताला लगा देता है और ईशाना के दोस्तों के अपने दोस्तों को इलाका आता है और बतमीज़ी करता है। जिसके बस नील के दोस्त को पार्टी बोरिंग लगती है और वो ईशाना को डांस करने को कहता है क्योंकि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो ईशाना का सच वो बता देगा सबको। नील के दोस्त के साथ ईशाना डांस करती है और मंगल को गाने बहुत अजीब लगते है जिसके बाद मंगल बाहर निकलने की कोशिश करती है और देखती है ताला लगा हुआ है। मंगल किसी भी तरह ताला तोड़कर बाहर आती है और नील को थप्पड़ मारती है। जिसके बाद सभी घर के लोग वहां आ जाते है। कुसुम के सामने नील बेचारा बनने की कोशिश करता है और वो कहता है बहुत बुरी मां है मंगल। इतने देर में नील जाकर अपना समान लेकर आ जाता है और घर छोड़कर जाने की बात करता है।

लक्ष्मी और बरखा की बहस

लक्ष्मी पर करण चिल्लाता है और उसे बेड पर सोने की बात करता है क्योंकि, कल जैसा वो कोई तमाशा नहीं करना चाहता है। ऐसे में लक्ष्मी मना करती है और कहती है वो नहीं सोएगी। थोड़ी देर में लक्ष्मी करण उसके हाथ पैर बांध देती है और ऐसे में, करण को लगता है कुछ जल रहा है। जैसे ही करण आंख खोलता है लक्ष्मी कहती है उसे सजा मिली है। जिस तरह उसने लक्ष्मी के साथ किया हुआ है। करण बताता है उसे कि, अगर वो ऐसा नहीं करता तो, ब्लाउज फैट जाता है और उसकी इज्जत चली जाती। लक्ष्मी को बात सही लगता है और वो करण के हाथ पैर खोल देती है। जिसके बाद उसका पीठ जल जाता है और लक्ष्मी को दवा लगाने को कहता है। लक्ष्मी लगा देती है और करण फोटो लेकर कार्तिक की भेज देता है। जिसके बाद कार्तिक अपने कमरे में जाता है और बरखा कहती है वो ड्रिंक लेकर आती है उसके लिए। लक्ष्मी आकर बरखा को धमकी देती है आज हुआ है ऐसा लेकिन आगे से हुआ तो, वो छोड़ेगी नहीं। दोनों के बीच टशन देखने मिलता है जिसके बाद लक्ष्मी पानी समझकर शराब पी लेती है।

लक्ष्मी ने पी शराब

शराब पीकर करण के साथ लक्ष्मी बहस करती है और कहती है कलियुग के रावण और उसकी बहन सूर्पनखा है। जिसमें कोई भी इज्जत और शर्म नहीं है। लक्ष्मी उसे अपना टेलेंट देखने की बात करती है और तभी वो बिस्तर पर गिर जाती है। जिसके बाद, करण उसे बेड पर सुला देता है। अगली सुबह अपने कपड़े को देखकर हैरान रहती है और करण उसे डराता है कल वो सब हुआ जो नहीं होना था। लक्ष्मी इमोशनल हो जाती है लेकिन, बाद में करण कहता है, ये सब कुछ नहीं हुआ है। जिसके बाद लक्ष्मी और उसके बीच बहस हो जाती है और करण कहता है उसे कोई भी इंट्रेस्ट नहीं है ये सब में। जॉब पर जाकर लक्ष्मी को सब मैम जैसा ट्रीट करते है। लेकिन लक्ष्मी कहती है वो सबकी तरह ही एक नॉर्मल एम्पलाई है। जिसके बाद लक्ष्मी सबके साथ मिलकर नाश्ता करती है और हंसी मजाक करती है। वही करण ये सब सुनता है और लक्ष्मी को अकेले में बुलाकर स्टैंडर्ड मेंटेन करने को कहता है लेकिन लक्ष्मी मना कर देती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, नील मंगल से माफी मांगता है और मंगल उसे माफ कर देती है जिसे ईशाना को गुस्सा आ जाता है। वही दूसरी तरफ, कार्तिक की तबियत खराब हो जाती है। जहां लक्ष्मी उसके लिए परेशान हो जाती है। तभी करण और उसके दोस्त वहां आते है। जिसे करण को अच्छा नहीं लगता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें