31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

बड़े घर की छोटी बहू २५ दिसंबर २०२५ रिटन अपडेट: अर्जुन अहाना के लिए सभी के सामने हुआ खड़ा

बड़े घर की छोटी बहू के गुरुवार के एपिसोड में दुर्गा सबसे कहती है कि मैंने कहा था कि हमारे घर की बातें बाहर नहीं जानी चाहिए लेकिन आज खुद कहती हूँ कि सभी को बताओ कि घर में क्या हो रहा है।

दुर्गा ने पोलटू से पूछा कि तूने ही अहाना के ऑफिस में पता किया कि वहां क्या हुआ तो ही सभी को पता चला और तूने ही महौल्ले में सभी को बताया।

मेज ने कहा मैं भी इनके कुकर्मों के बारे में बताऊंगी पर अभी नहीं डाइवोर्स के बाद क्योंकि मैं इनके जैसे नहीं हूँ जिस थाली में खाऊं उसी में छेद।

उसी समय मेज ने कहा वह डाइवोर्स दे रही है पोलटू को क्योंकि उससे अब झेला नहीं जा रहा। उसने सभी को साक्षी रखा कि मैं बिना अपने और अपनी बेटी के पैसे लिए हए इनको तलाक दे रही हूँ और उसने कागजात पर दस्तखत कर दिए।

मेज ने कहा बस एक और बार इन्हें कोर्ट में देखना होगा। अहाना ने कहा कोई बात नहीं आप एक बार जज के सामने इनसे छुटकारा ले लेना फिर देखते हैं इनकी नई पत्नी कैसे दोनों को सर पर चढ़ाती है।

ठाकुर ने कहा तू बेटे को श्राप दे रही है? अहाना ने कहा इंसानों के श्राप से आपके बेटे का कुछ नहीं होगा इनको तो भगवान श्राप देंगे।

ठाकुर ने अर्जुन को अपनी पत्नी को कहने को कहा। अर्जुन ने कहा वह अपनी पत्नी के साथ खड़ा है और उसने जो किया सही किया। जो सजा मिलेगी वह उसे मिलेगी तो उसके मामलों में कोई बीच में न आये। अर्जुन ने कहा वह अपनी भाभीयों और माँ के खिलाफ भी कुछ नहीं सहेगा।

वहीं, अहाना अगले दिन ऑफिस आयी तो उसके कर्मचारियों ने उसका मजाक उड़ाया कि उसकी नौकरी चली गयी। अहाना बॉस के कमरे में गयी तो उसने उसे रुकने को कहा और अहाना ने उससे माफी मांगी। जब अहाना ने अपना मेल पढा तो ढंग रही गयी।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें