31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

बड़े घर की छोटी बहू ६ जनवरी २०२६ रिटन अपडेट: अहाना ने दुर्गा से कहा कि यदि अर्जुन उससे माफी नहीं मांगता तो वह इस घर से चली जाएगी।

बड़े घर की छोटी बहू के मंगलवार के एपिसोड में अहाना पारो को समझाती है कि वह आज के दिन कमरे में बंद न रहे क्योंकि उसकी कोई गलती नहीं है कि वह इस कमरे में कैद रहे। पारो उसे कहती है कि उसका बाहर क्या काम है भला।

वह अहाना को समझाती है कि जब वह बाहर जाती है तो सारे रिश्तेदार उससे हमदर्दी जताते हैं कि मेरा घर टूट गया। उसी समय वह नई बहू के पास जाकर जश्न मनाते हैं और उसे बधाई देते हैं।

अहाना कहती है कि लोगों से हमारा क्या लेना देना। आप तो इन घर में हक़ से रहते हैं और अपने पैरों पर खड़े हैं आप। अहाना कहती है कि वह भी कमरे से बाहर नहीं जाएगी। वह पारो से कहती है कि अर्जुन दूध पीते हुए बच्चे नहीं है कि कोई भी उनके कान भर दे और वह उसपर आंख मूंदकर भरोसा कर ले।

अहाना कहती है कि पोलटू की बहुत गन्दी आदत है दूसरों का घर तोड़ने की। उसी समय दुर्गा और अहाना की सभी भाभियाँ आकर दोनों को बाहर आना को कहती है। वह दोनों बाहर आने से मना कर देती हैं।

अहाना दरवाजा खोलती है तो पारो और अहाना कहती हैं कि उन लोगों का शादी की रस्मों में शामिल होना ज़रूरी है तो वह जाएं पर हम दोनों नहीं आएंगे। दुर्गा और सभी भाभीयां कहती हैं कि ऐसा कोई ज़रूरी नहीं है। वह सब एक साथ हैं।

दुर्गा अहाना से कहती है कि वह अर्जुन को बोलेगी उससे माफी मांगने के लिए। अहाना कहती है कि अर्जुन ने उसका और उसके बॉस का अपमान किया है और उसे दिल से माफी मांगनी होगी। अगर वह माफी नहीं मांगेगा तो वह इस घर से चली जाएगी।

सभी भाभीयां कहती हैं कि उसके बिना वह रह नहीं पाएंगीं और यह सभी मर्द उन्हें पहले से नोच खाएंगे। अहाना कहती है कि ऐसे कैसे उनके पास मूर्तियों का बिज़नेस है जो उसके अंदर में है तो वह उनसे मिलने आती रहेगी।

सभी बाहर आती हैं और उसी समय नई बहू की माँ भी आती है। ठाकुर उससे पुछती है कि वह अपने बेटी और दामाद के लिए शगुन नहीं लायी? उसकी माँ और नई बहू झूठ कह देते हैं कि सभी के लिए समान आया है लेकिन जब वह वापस अपने मायके जाएगी तब लेकर आएगी।

न्यू बहु अपनी माँ से सभी को मिलवाती है। वह पारो के बारे में पूछती है तो अहाना कहती है कि वह अगर उसकी जगह होती तो बाहर आती? उसने कहा जिस पति ने उसका साथ नहीं दिया और सम्मान नहीं दिया उससे अलग होने में किस तरह की दिक्कत है।

वह आगे कहती है कि वह तो यहां आकर फंस गई है क्योंकि वह अपने पति को ठीक से पहचान नहीं सकी। उसने कहा लेकिन घबराने की बात नहीं उसे अपने पति को लाइन पर लाना अच्छे से आता है।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें