31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

बड़े घर की छोटी बहू ३१ दिसंबर २०२५ रिटन अपडेट: पोलटू ने अपनी नई दुल्हन के साथ किया गृहप्रवेश

बड़े घर की छोटी बहू के बुधवार के एपिसोड में अहाना अर्जुन से कहती है कि उसे अभी ऑफिस जाना है। अर्जुन ने पूछा इस समय क्या काम है उन्हें? अहाना ने कहा की उसके पास चाभी है लॉकर की जिसमें बैलेंस शीट है जो उसके बॉस को देखनी है।

अर्जुन ने कहा लेकिन आज तो आपने छुट्टी ली है और वह आपको कैसे कॉल कर सकते हैं? अहाना ने कहा उन्हें इमरजेंसी काम है और वह प्रोबेशन पीरियड में हैं जहा वह ज़्यादा छुट्टियां नहीं ले सकती।

दुर्गा जो वहां बैठकर उनकी बातें सुन रही थी उसके अर्जुन से कहा कोई काम होगा तो ही बॉस ने उसे फोन किया है न। अहाना ने कहा कोई काम नहीं होता तो वह नहीं जाती लेकिन वह उसके बॉस ही हैं जब ऑफिस में कोई दिक्कत होती है तो वही उसको सपोर्ट करते हैं।

दुर्गा अर्जुन से कहती है कि उसे लेकर जाए और वापस लेकर आये। अहाना ने कहा कि वह छोटी बच्ची नहीं है कि वह अकेले न जा सके। अहाना ने अर्जुन से कहा कि उसका उतरा हुआ चहरा उसे अच्छा नहीं लग रहा।

वहीं, दूसरी ओर घर में सभी लोग बैठकर बातें करने लगे। जहा घर में आई पिशी मुनि ने कहा कि पहले जब पत्नी को बच्चा नहीं होता था तो वह खुद अपने पति की दूसरी पत्नी की स्वागत आरती करती थी और सुहागरात के लिए कमरा सजाती थी।

दूसरी ओर पारो ने उनसे पूछा कि क्या अगर उनके साथ ऐसे होता तो वह क्या करती? उन्होंने कहा मेरे साथ ऐसा क्यों होगा? तू औरत होकर अपने पति के साथ नहीं रह पाई उसमें मेरी क्या गलती?

पारो ने कहा सब मेरी ही गलती है मेरे पति पोलटू मुझे मारते गए मैं कुछ नहीं कही और वह मुझे निक्कमा कहने लगे मैंने कुछ नहीं कहा सब कुछ मेरी तो गलती है।

पिशी मुनि ने कहा तू तो बहुत ज़ुबान चलाने लग गयी है। ठाकुर ने कहा किससे चलाना सीखा है वह देखिए। पारो ने कहा पहले आप लोग आकर मेरी बेइज़्ज़ती करके चले जाते थे तब मैं कुछ नहीं बोलती थी तो मैं अच्छी थी अब मैं जवाब देती हूं तो बुरी हो गयी हूँ।

पोलटू अपनी दुल्हन के साथ आता है घर तो सभी बहुएं पारो को सपोर्ट करती हैं और ठाकुर दुर्गा से पूछती है वह नई बहू को आशीर्वाद तो देगी न? दुर्गा ने कहा देगी क्योंकि उसकी तो कोई गलती नहीं है।

पोलटू अपनी नई बहू के साथ घर के अंदर स्वागत आरती करवाकर प्रवेश करता है और पारो को देखकर अनदेखा कर देता है। पोलटू और उसकी नई पत्नी दुर्गा के सामने आकर खड़े हो जाते हैं। वहीं, अहाना नई बहू से कहती है कि वह अपने पति और सासू माँ के अलावा यहां किसी को नहीं जानती तो वह उसकी पहचान करवा देगी सबसे।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें