31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

बड़े घर की छोटी बहू ३० दिसंबर २०२५ रिटन अपडेट: पारो ने ठाकुर को दिया मुंह तोड़ जवाब

बड़े घर की छोटी बहू के मंगलवार के एपिसोड में अहाना पारो से कहती है कि वह काम पर चले जाएं और आज घर पर न रहे। पीछे से ठाकुर आती है और सभी को साथ चलने को कहती है। वह पारो के ऊपर तंज कसती है तो वह उसे जवाब देती है।

उसने ठाकुर से कहा वह आज पोटलू को दूल्हा बनकर जाते हुए देखना चाहती है। पारो ने कहा आपकी नई बहू आएगी तो आपको बताएगी। ठाकुर ने कहा तू यहां जो रह रही है वह इसीलिए क्योंकि दुर्गा की तू पसंदीदा है।

दुर्गा ने कहा बिल्कुल गलत वह अपने अधिकार से रह रही है यहां। उसने कहा वह चाहती तो पोटलू से अपना अधिकार ले सकती थी। यही तो फर्क है आप में और पारो में उसने अपना अधिकार छोड़ दिया और आपने बिना अधिकार के घर में रह रहीं हैं।

साथ ही पारो ने कहा कि उसके सुपुत्र ने बताया कि ठाकुर की और आपकी जमती नहीं थी और वह अपने बेटे के जन्म से पहले ही चले गए। यही चीज़ तो उनका बेटा कर रहा है और उसने अपनी बेटी की परवरिश को त्याग दिया।

वहीं, अर्जुन पीछे से आया और अहाना ने उसका फैसला पूछा। अर्जुन ने कहा वह नहीं जाएगा। ठाकुर ने कहा कि उसके सभी भाई जा रहे हैं। उसने कहा वह बड़े हैं और उनकी जिम्मेदारी है लेकिन उसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं।

ठाकुर ने कहा पत्नी सब सीखा रही है तुझे और तू उसने कहने से चल रहा है। अर्जुन ने कहा उसकी पत्नी पढ़ी लिखी है और उसे कोई दिक्कत नहीं उसकी बात मानने में।

वहीं, उसी समय पोटलू आया दूल्हा बनकर आया। ठाकुर ने सभी को आने को कहा तो उसके भाई तैयार होने गए। पारो ने पोटलू से कहा कि वह देखना चाहती थी आपको सजते हुए। उसने कहा आप जितना भी सज लो आपका असली चहरा नहीं छुपा पाओगे।

यह सुनकर पोटलू ने मंजली बहू कहकर चिल्लाया उसने कहा अब वह मंजली बहु नहीं है और पारो है। उसने उसे इज़्ज़त से उसका नाम पुकारने को कहा।

साथ ही अहाना को उसके बॉस का कॉल आया कि उसे अर्जेंट जाना है ऑफिस। अहाना ने कहा वह २ दिन की छुट्टी पर है। साथ ही उसने कहा वह आएगी तो देरी हो जाएगी और बॉस ने कहा उसको उसकी बैलेंस शीट देखनी है जो उसके लॉकर में है।

बॉस ने कहा ऐसे भी वह अपने प्रोबेशन पीरियड में है और उसका छुट्टी लेना बनता नहीं। उसका बॉस गुस्सा होकर फोन काट दिया यह कहते हुए कि वह आना चाहती है या नहीं वह देख ले। अहाना ने अर्जुन से कहा कि उसे अभी ऑफिस जाना पड़ सकता है क्योंकि उसका बॉस बुला रहा है। अर्जुन सोचता है वह आपको क्यों अकेले को इस समय पर बुला रहा है?

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें