बड़े घर की छोटी बहू के सोमवार के एपिसोड में पारो जज से उसका तलाक करने की गुजारिश करती है। वह कहती है कि अब वह इसे बर्दास्त नहीं कर सकती। वहीं, पोलटू कहता है कि वह भी इसके साथ नहीं रह सकता।
पारो कहती है कि इन्होंने अपनी बच्ची के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि वह खुद अपनी बच्ची की देखभाल कर लेंगे। पारो जज को बताती है कि यह दूसरी शादी करने वाले हैं और जिस लड़की से इनकी शादी हो रही है वह मेरी बच्ची का ध्यान नहीं रखेगी।
पारो आगे कहती है कि कल को इनके बच्चे होंगे तो यह मेरी बेटी को छोड़ देंगे लावारिस। इसीलिए मैं खुद अपनी बच्ची की देखभाल करूंगी।
पोलटू जज के सामने पारो पर गलत गलत इल्ज़ाम लगाता है कि वह उसका ध्यान नहीं रखती। वह कहता है इसका घर के काम में मन नहीं लगता और यह मेरी बुजुर्ग माँ का ध्यान नहीं रखती इसीलिए वह इससे तलाक चाहता है।
पारो पोलटू से कहती है कि अच्छा होगा कि आप सच कह दे वरना आपको डाइवोर्स नहीं दूंगी और पैसों के लिए कोर्ट कचहरी में फंसा दूंगी। आप शादी भी नहीं कर पाएंगे तो सच कहिए।
जज पोलटू से कहता है कि उसे बहुत अच्छी पत्नी मिली है वरना कोई और होती तो उसे आसानी से छोड़ती नहीं। जज कहता है कि उसकी जिम्मेदारी है कि वह उन्हें एक मौका दे साथ में रहने का क्योंकि उन्होंने म्यूच्यूअल डाइवोर्स के लिए अप्लाई किया है लेकिन वह खुद कहेगा कि वह दोनों आपस में डाइवोर्स ले लें।
दोनों का तलाक हो जाता है और पोलटू पारो को हंस कर कमरे से बाहर निकल जाता है। पारो आकर रोती है और वहीं ठाकुर पोलटू से कहती है कि वह उसकी शादी आज ही करवाएगी।
दुर्गा उनका रास्ता रोककर पूछती है कि वह उसी के घर जा रही है न तो उसे बताकर तो जाए। ठाकुर पोलटू से कहती है कि वह घर जल्दी चले क्योंकि उसे शादी की सभी तैयारियां करनी है।
घर पर टुकुन ने दुर्गा से कहा कि उसने कोशिश की कि आज शादी न हो पोलटू दादा की। वहीं, दुर्गा के बड़े बेटे ने उससे कहा कि ठाकुर ने उससे कहा कि पारो उसके साथ रहना नहीं चाहती तो इसीलिए वह उसकी दूसरी शादी करवा रही है।
दुर्गा ने कहा जिसको जो निर्णय लेना है वह ले क्योंकि वह किसी और क तरफ से निर्णय नहीं लेगी। बड़ी बहू ने पारो से कहा कि वह काम पर चली जाए मिली और मीता के साथ और वह और अहाना यहां रहकर मेहमानों का स्वागत और ध्यान देगी क्योंकि ठाकुर जी ने कई मेहमानों को बुलाया है।
वहीं, पारो ने कहा वह आज यही रहेगी और उसने कहा कि वह जानती है कि पोलटू को कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन वह देखना चाहती है कि जो लड़की आने वाली है उसको कोई फर्क पड़ता है या नहीं।
अहाना पारो से कहती है कि वह लड़की उस दिन घर आई थी तो उसे कोई फर्क नहीं पड़ा। सभी के समझाने पर भी पारो कहती है कि वह आज घर पर रहकर पोलटू को दूल्हा बनकर बारात लेकर जाते हुए देखना चाहती है।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

