बड़े घर की छोटी बहू के शनिवार के एपिसोड में पारो कहती है कि उसके लिए उनके पत्नी होने का भार अब मुझसे सहन नहीं होता और उसे आज के आज उनसे तलाक चाहिए। वहीं, पारो दुर्गा की दूसरी बहू आकर कहती है उसे आने में देरी हो गयी।
उसने पारो से कहा कि वह आज तो हम सभी के लिए खशी का दिन है। ठाकर ने कहा इतनी जल्दी है आप लोगों को तलाक की? दुर्गा ने कहा जल्दी तो तुम लोगों को है ताकि यह दूसरी शादी कर सके।
अहाना ने पारो से कहा कि आप तो बिना पोलटू से पैसे लिए हुए तलाक दे रहीं हैं। उसने कहा मैं आप लोगों को इतना सपोर्ट करूंगी कि आपका मूर्तियों का बिज़नेस आसमान छू जाएगा।
सभी लोग गए कोर्ट तलाक के लिए। जज ने पारो और पोलटू से डाइवोर्स के बारे में बताया होगा कि वह दोनों तलाक क्यों ले रहे हैं? पोलटू ने सभी को झूठ कहा कि इस औरत के साथ रहने समस्या है क्योंकि यह अपने आप में समस्या है।
उसने कहा था उसकी एक बात नहीं मानती। न यह घर का काम करती है न ही उनकी बेटी का देखभाल करती है। पारो उसे देखती रह गयी और जज ने उससे पूछा क्या इसने जो कहा वह सही है?
वहीं, बाहर ठाकुर सभी से लड़ती है कि वह पोलटू को श्राप न दे। वह दुर्गा और अहाना दोनों से लड़ती है और उन्हें पारो के लिए खूब सुनाती है। दुर्गा और अहाना कहते हैं कि देखते हैं उनके आने वाली बहू उनका कितना ख्याल रखती है।
पारो ने कहा सब कुछ झूठ है। बल्कि इन्होंने मेरे ऊपर घरेलू हिंसा किया है और उसकी गवाह मेरी बेटी है जिसको मैं यहां ला सकती हूँ। यहां तक मेरा परिवार भी है और वह गवाही देने को तैयार हैं। उसने कहा कि इसने और इनकी माँ ने मेरी जिंदगी नरक बना दी है।
पारो ने कहा उसको डिवोर्स चाहिए। जज ने कहा आप आपसी सहमति से डाइवोर्स ले रही हैं पर आप कुछ काम नहीं करती तो आपको इनसे पैसे ले लेने चाहिए। पारो ने कहा उनका मूर्तियों का व्यापार है और उससे कुछ पैसे आ जाते हैं।
पारो ने कहा वह अपना गुजारा करने के लिए आगे और पैसे कमा लेगी। पारो ने अहाना का नाम लिया जिसको सुनकर पोलटू ने कहा कि वह तो अंधकार है हमारे घर का। पारो ने कहा वह बहुत अच्छी है।
बाहर शोटू दा आते हैं और ठाकुर दुर्गा से कहती है कि आपका बस चलता तो आप शोटू दा को अपने घर में रख लेती। दुर्गा ने कहा मैंने तो कहा था लेकिन शोटू दा ने कहा उनकी इज़्ज़त है और हमारा तो कारोबार उनके घर से चलता है।
दुर्गा ने कहा कि हमारा जब कारोबार बढ़ेगा तो हमको दूसरा मकान भाड़े पर लेना पड़ेगा। वहीं, ठाकुर ने कहा अच्छा हुआ आपने शोटू दा को अपने घर नहीं रखा अगर रखती तो आप पर लोग थूकते।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

