31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

बड़े घर की छोटी बहू २४ दिसंबर २०२५ रिटन अपडेट: अहाना और दुर्गा ने एक दूसरे का साथ निभाया

बड़े घर की छोटी बहू के बुधवार के एपिसोड में अहाना कहती है कि उसके पास ऑफिस के बाकी कर्मचारियों के खिकफ सबूत है लेकिन यह खुद को बचाने के लिए अभी उन्हें नहीं फँसाएगी।

रुम्पा ने कहा ऐसा कभी नहीं हुआ हमारे ऑफिस में कि किसी ने अपने रिश्तेदारों को यहां काम अप्रूव करवाया हो। सीनियर बॉस ने उन्हें चुप रहने को और यहां से जाने को कहा।

उसके बॉस ने पूछा क्या उनके घर वाले आने वाले हैं यहां? अहाना ने कहा उन्हें चिट्टी तो मिली थी लेकिन उसे पता नहीं वह आएंगे या नहीं। अहाना बाहर गयी और उसकी सास और ननद मिली वहां आये।

दोनों सीनियर बॉस से मिले तो उन्होंने दुर्गा से पूछा क्या उन्हें पता था कि अहाना ने यह बात ऑफिस में छुपाई कि आप उसकी सास है? दुर्गा ने कहा हां बात छुपाई क्योंकि उसने ज़रूरी नहीं समझा यह बात बताना।

दुर्गा ने कहा इस बुढ़ापे में मैंने नई जिंदगी शुरू की और खदु के पैरों पर खड़े होने के साथ साथ अपनी बहुओं और अपनी विधवा बेटी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह काम शुरू किया। दुर्गा ने कहा मुझे नहीं लगता इसमें कोई खराबी है।

अहाना ने अगर यह बात नहीं बताई तो कोई दिक्कत नहीं। आखिर हम महिलाएं हमेशा पुरुषों के अधीन रहती हैं इस काम से हम आत्मनिर्भर हो रहीं हैं और उसने कहा हमारे पास काम की बिल्कुल कमी नहीं है बल्कि हमें हमारा सम्मान करने के लिए बुलाया जाता है।

दुर्गा ने कहा यदि अहाना को आप नौकरी से निकल देते हैं तो वह हमारे बिज़नेस में जुड़ जाएगी तो हमारे ही बिज़नेस को फायदा होगा। एक ऐसा समय था जब अहाना खुद झोले में मूर्तियों को लेकर गली गली बेचने जाती थी। और अहाना कोई गलत काम नहीं करती न करने देती है।

दुर्गा ने कहा आज मेरी विधवा बेटी अपनी भाभीयों का घर चलाती है और हम इसी में ही बहुत खुश हैं। मिली ने कहा गलत तब होता जब हम इस काम के लायक न होते और इसका गलत इस्तेमाल करते। दुर्गा ने कहा आपका जो फैसला होगा हमें मंजूर होगा।

घर पर जब दुर्गा, अहाना और मिली वापस आये तो पोलटू ने सभी के सामने कहा कि अहाना को एक ही हफ्ते में घोटाला करने के लिए नोटिस मिला है और इसके खिलाफ इन्क्वायरी बैठी।

पोलटू ने अर्जुन को भड़काया और कहा तू कुछ नहीं कहेगा। दुर्गा ने कहा आपको इतनी तकलीफ है तो आप यहां से चले जाईये। अहाना ने कहा अगर मेरी नौकरी छूट भी गयी तो मैं दुर्गा और सभी भाभीयों की मदद करूंगी।

अर्जुन ने अहाना से पूरा मामला पूछा तो उसने कहा ससुराल वालों का प्रोजेक्ट अप्रूव करवाने के लिए उसके सीनियर बॉस आये थे। अहाना ने कहा वह स्ट्रेस नहीं देना चाहती थी इसीलिए उसे कुछ बताया नहीं।

मेज ने कहा यह ऐसे ही सभी को परेशान करेंगे तो आज मैं इन्हें आज़ाद कर देती हूँ डिवोर्स देकर। अहाना ने उसे रोका और कहा वह अपना हक ज़रूर मांगे। अर्जुन ने कहा आप अहाना को लेकर मत चिंता कीजिये जो होगा वह सब संभाल लेगी।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें