31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

बड़े घर की छोटी बहू १९ दिसंबर २०२५ रिटन अपडेट: अहाना को मिला अपने परिवार के कारोबार के लिए अप्रूवल

बड़े घर की छोटी बहू के शुक्रवार के एपिसोड में अहाना के बॉस उससे कहते हैं कि उन मूर्तियों वाली महिलाओं के साथ एक पढ़े लिखे का होना बहुत ज़रूरी है। वह कहते हैं कि कोई बड़ी बात नहीं है यह। अहाना ने कहा कि आप कहे तो मैन लिस्ट में इनका नाम डाल दें? बॉस हामी भर देता है।

अहाना बॉस को बताती है कि जो दो जगह वह गयी थी सरप्राइज विजिट के लिए वहां एक जगह सिर्फ कर्मचारी काम कर रहा था और जो दूसरी जगह जहां कोर्स सिखाते हैं वहां जब विजिट होती है तब वह लोग आकर बच्चों को पढ़ाते हैं।

इसके बाद अहाना बाहर आकर अपनी डेक्स पर काम करना शुरू करती है कि उसके ऑफिस के तीन लोग वापस आ जाते हैं जो उससे कहते हैं कि उसने सरप्राइज विजिट क्यों किया? आपने तो कहा था कि आप हम में से किसी को साथ लेकर जाएंगी।

अहाना ने कहा हां कहा था और नहीं लेकर गयी तो क्या हुआ। उसका काम है तो उसने किया उसमें उन्हें बीच में आने की ज़रूरत नहीं। इसी बीच उनके बॉस आ जाते हैं और कहते हैं कि अहाना का काम है सरप्राइज विजिट करना तो उनमें से एक जन ने कहा हो सकता है कि किसी कारण से कोई न आया हो काम पर।

बॉस ने कहा कि हां हो सकता है लेकिन अहाना दो जगह गयी थी और दोनों जगह ही लोग नहीं थे। अहाना ने कहा मेरा काम है रिपोर्ट बनाकर बॉस को देना और बॉस फिर उसे अप्रूव करते हैं वह नहीं।

अहाना के घर वाले उसके ऑफिस में मूर्तियां लेकर आते हैं। दुर्गा कहती है कि उनके काम को ६ महीने ही हुए हैं। शुरुआत में उन्हें बहुत नुकसान होता था लेकिन अब उन्हें काफी ऑर्डर्स मिलते हैं और बिक्री खूब होती है।

अहाना के बॉस ने कहा कि आपका काम बहुत अच्छा है। हम आपको ७ लाख देंगे जिसकी वजह से आपका प्रोडक्शन बढेगा और आप दूसरी महिलाओं को काम दे सकेंगे। इसके साथ ही सरकारी प्रोग्राम में आपकी मूर्तियों का एगजीबिशन होगा।

अहाना ने कहा वह उनके लिखावट का काम देख ले। बाहर उन कर्मचारियों में महिला कर्मचारी ने कहा कि अहाना के घरवालों का यह प्रोजेक्ट है और यह तो परिवारवाद है जिसके बारे में उसके बॉस कुछ नहीं जानते और हमें उन्हें सब बताना पड़ेगा।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें