बड़े घर की छोटी बहु के गुरुवार के एपिसोड में अहाना अपने बॉस से अपने परिवार के मूर्तियों के बिज़नेस के बारे में बताती है जो महिलाएं चलाती हैं और जिसे एक बुजुर्ग महिला लीड करती है। उसके बॉस ने कहा कि अगर उसे ठीक लगे तो वह इस प्रोजेक्ट लिस्ट में अपना नाम डाल सकती है।
बाकी की टीम ने कहा कि उनकी इतने दिनों की मेहनत खराब हो गयी। बॉस ने कहा अहाना पहले अपने नज़रिए से चेक करेगी फिर मैं अपने तरीके से प्रोजेक्ट्स चेक करूंगा इसका मतलब यह नहीं है कि अहाना का काम बेकार चला गया।
वहीं, दूसरी ओर उनके बॉस ने उन्हें केबिन में बुलाया जहां अहाना ने कहा कि लिस्ट में प्रोजेक्ट जो हैं वह इन्नोवेटिव नहीं हैं। उसने कहा दूसरी ओर उन महिलाओं का बिज़नेस बहुत अच्छा है।
शाम को घर लौटने के बाद अहाना ने सभी को खुश खबरी सुनाई कि उसने अपने ऑफिस में उनके बिज़नेस की सिफारिश की है। सभी भाभीयों ने उसे दुर्गा के साथ मिलकर खूब चिढ़ाया।
वहीं, दुर्गा ने अहाना से कहा कि वह पहले अपनी नौकरी सम्भाले और उनकी सिफारिश न करे क्योंकि वह नहीं चाहती कोई उसके ऊपर उंगली उठाये और बेईमान कहे। मेज भाभी ने कहा कि उन्हें ऑर्डर्स तो आ रहे हैं तो वह उनकी चिंता न करे।
मिस्टी ने कहा अहाना को पता है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं। दुर्गा ने कहा अगर सरकार हमें पैसे देती है तो इस उम्र में मैं अपने पैरों पर खड़ी हो जाऊंगी वरना जिंदगीभर कभी पिता, पति और अब बेटों से घर का खर्चा मांगती आयी हूँ। और मेरे साथ मेरी बहुएं भी अपने पैरों पर खड़ी हो जाएंगी। अहाना ने कहा जैसे मेरी नौकरी लग गयी है वैसे मैं चाहती हूं कि आप भी आत्मनिर्भर बनें।
अगले दिन अहाना ऑफिस में जाकर बॉस से बात करती है कि वह मूर्ति बनाने वाली महिलाएं पढ़ी लिखी नहीं हैं तो उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए अप्लाई नहीं किया है। उसने कहा उनके साथ एक पढा लिखा आमदी होना चाहिए। फिर उसने कहा वह कोई चिंता की बात नहीं है।
अहाना ने कहा कि यह बिज़नेस हमारे देश की संस्कृति को आगे बढ़ाएगी और इससे वह महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो जाएंगी। अहाना ने उससे पूछा क्या मैं उनका नाम मैन लिस्ट में डाल दूं?
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

