31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

बड़े घर की छोटी बहू ११ दिसंबर २०२५ रिटन अपडेट: पुलटू की आने वाली पत्नी को देखकर उसकी पत्नी हुई बेहोश

बड़े घर की छोटी बहू के गुरुवार के एपिसोड में चाची अहाना की माँ से कहती है कि अहाना तो इंतज़ार कर रही है कि कब हम घर से निकले और कब वह घर पर कब्जा कर ले। ठाकर जी ने कहा कि हम चले जायेंगे तो वह भाभी को भी इस घर से निकाल देगी।

दुर्गा ने कहा कि अगर उसे यह करना होता तो वह अब तक कर चुकी होती। उसने कहा अब उसको छोड़ो अगर मैं तुम लोगों के कारनामे गिनाना शुरू करूंगी तो पता नहीं क्या होगा। ऐसे भी मेरी आवाज़ तेज़ है तो वह यहां से महौल्ले के अगले छोर तक जाएगी। ठाकुर जी ने कहा कि रहने दीजिए आपकी बहु आप जानो।

वहीं, अर्जुन और अहाना आराम से बातें करने लगे और अहाना अपनी माँ से मिली। उसी समय पुलटू की जिससे शादी होने वाली है वह अपनी माँ के साथ आई तो ठाकुर जी उससे बातें करने लगी। उसने उसे अहाना से अवगत करवाया कि वह कभी उसकी बातें न माने।

ठाकुर जी ने पुलटू को बुलाया और उससे बातें करने को कहा। पुलटू की पत्नी उन्हें देखकर रोने लगी और कहने लगी मैं पहली बार उन्हें देख रही हूँ इसीलिए ऐसा लग रहा है बाकी मैं खुश हूं कि वह खुश हैं।

अहाना और सभी भाभियाँ उनसे कहने लगे कि वह डाइवोर्स पर न दस्तखत करे। उसने कहा वह आत्मसम्मान के लिए डाइवोर्स लेना चाहती है। वह काम का बहाना देकर वहां से चली गयी।

उधर, दुर्गा का भाई और भाभी आये तो दुर्गा की देवरानी के पति ने कहा कितने लोग आ गए कि पूरा गांव जैसा लग रहा है। दुर्गा ने कहा सभी महौल्ले वाले ज़िद्द करने लगे तो उसने सभी को बुला दिया कि सब भर पेट खाना खाएं।

दूसरी ओर टुकुन ने आकर दुर्गा से कहा कि मंजली भाभी बेहोश हो गयी है। दुर्गा उसके कमरे में आई तो उसने उसे उठाया और उसने कहा कि यह तेरा फैसला है अब उसे खदु को संभालना होगा। दुर्गा ने कहा कि यदि तू ऐसे कमजोर पड़ेगी तो वह अपने खराब नाकाम इरादों में सफल हो जाएंगे। और यदि तू खुश रहेगी तो उन्हें लगेगा इसपर तो कोई असर ही नहीं हो रहा।

वहीं, दुर्गा ने उसे बाहर आने को कहा और सभी बहुओं के साथ हंसी मजाक करने को कहा। अहाना ने घर में मौजूद सभी लड़कियों से कहा कि उनका पढ़ा लिखा होना उनके आत्मसम्मान के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।

घर की सभी बच्चे अहाना और अर्जुन से डांस करने को कहने लगे। वहीं, अहाना ने कहा कि वह घर की बहू है तो डांस नहीं कर सकती। बच्चे ने पूछा कि क्या डांस करना खराब है? उन्होंने कहा आपने ही तो कहा था कि डांस करके कितने लोग मशहूर बनते हैं। अर्जुज ने कहा अहाना ने सभी को सही ट्रेनिंग दी है। बच्ची ने कहा छोटी चाची ने हमें बहुत कुछ सीखाया है।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें