स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों बेहद ही दिलचस्प होती नजर आ रही है क्योंकि, परी और राजा को लेकर होने जा रहा है बड़ा बदलावा।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होती है। जहां अनुपमा सभी घरवाले वहां जाने से मना करते है और कहते है, हल्दी में भी जाकर मतलब भी है। क्योंकि वहां इज्जत नहीं हमारी लेकिन अनुपमा बा से कहती है बच्चों के लिए वहां जाना होगा। उनकी खुशी ने ही हमारी खुशी है।
राही और राजा आए घर ?
शाह हाउस में राजा और राही दोनों आते है मिलने के लिए। लेकिन अनुपमा दोनों को समझाती है ऐसा करना उसके लिए सही नहीं है और घर में सबको पता चल जाएगा तो भी ज्यादा बवाल होगा। राजा परी से वादा करता है कि, वो लेकर जाएगा यहां से परी को। अनुपमा राही को ऐसा करने से मना करती है क्योंकि, ऐसे करने से उसके रिश्तों में भी दरार आ सकती है। घर आते ही वसुंधरा राही और राजा को देखती है जिसके बाद पूछती है वो कहां गई थी ? राही कहती है कपड़े लेने के लिए। जहां उसके और राजा दोनों के हाथ में कपड़ा नहीं होता है और प्रेम पीछे से कहता है सारे बैग तुम कार में भूल गई थी। वही वसुंधरा पराग से कहती है कि परी राजा को लेकर उसे फैसला लेना होगा क्योंकि परी को वो भी पसंद नहीं करती है। प्रेम और राही में नज़दीकियां बढ़ती है और प्रेम राजा परी के मैटर से उसे दूर रहने को कहता है क्योंकि, बा को पसंद नहीं आएगा लेकिन, राही प्रेम को समझाती है उनकी मदद कोई कैसे कर सकता है ? हमें ही करना होगा जो करना होगा। इस बीच ही राही और प्रेम एक दूजे के करीब आते है और तभी प्रेम का फोन आ जाता है। जिसे वो वहां से चला जाता है।
हल्दी सेरेमनी
माही की हल्दी सेरेमनी में सभी लोग आते है और वही बा वसुंधरा की बातों का मजाक बनाती है। जिसके बाद रस्में शुरू हो जाती है। वही दूसरी तरफ एक – एक कर सभी लोग माही गौतम को हल्दी लगा देते है। जिसके बाद, राही गौतम पर हल्दी के छीटें डालती है और बा पूछती है ये कौन सा तरीका है ? राही कहती है सिर्फ हल्दी लगाने से मतबल है लगा दिया हमने। वही अनुपमा गौतम को हल्दी लगाते वक्त गौतम को थप्पड़ मारने जैसा सोचती है और कहती है काश वो जल्दी सच सबके सामने लेकर आए। हल्दी का नाच गाना शुरू हो जाता है और प्रेम पर रहता है। जिसके कारण अनुपमा उसे परेशान देखती है और प्रेम से पूछती है। प्रेम राही को समझाने के लिए कहता है क्योंकि हर वक्त उसे प्रेम चाहिए होता है। दूसरी तरफ प्रार्थना परेशान रहती है और वो अंश के बारे में बताती है जिसे अनुपमा और भी ज्यादा परेशान हो जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, गौतम को अंश धमकी देता है उसने कंपनी में जो घपला किया है अंश को पता चल गया है। वही दूसरी तरफ राजा और परी के लिए पराग अनुपमा को तलाक़ के पेपर देते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

