24 C
Mumbai
शनिवार, जनवरी 24, 2026

मन अतिसुंदर २३ जनवरी २०२६ रिटन अपडेट: राध्या ने सरस्वती वंदना गाकर सभी का प्यार पाया

मन अतिसुंदर के शुक्रवार के एपिसोड में राध्या सरस्वती वंदना गाने के लिए बैठती है। उसके पहले निहारिका वीना का एक तार लेकर इलेक्ट्रिक सॉकेट बॉक्स में लगाकर उसका स्वीच ऑन कर देती है। जैसे ही राध्या उसे टच करती है उसे जोर से शॉक लगता है और वह बेहोश हो जाती है।

यह देखकर निहारिका खुश हो जाती है और उतने ही देर में राध्या को होश आ जाता है। वह सबसे थोड़े देर रुककर तार सेट करने को कहती है। वह वापस से सरस्वती माँ से प्रार्थना करती है और वंदना करना आरम्भ करती है।

उसकी वंदना जैसे ही पूरी होती है रजनी कहती है उसकी वंदना सुनकर सब मंत्रमुग्ध हो गए। सभी लोग उसे आशीर्वाद देते हैं। रजनी सबसे से माता की आरती करने को कहती है। इसके बाद रजनी राध्या की नज़र उतारती है। शकुंतला उससे पूछती है कि वह नज़र क्यों उतार रही है इसकी इसको कौन नजर लगा सकता है।

रजनी ने कहा इसकी वंदना सुनकर सभी इसे घूर रहे थे तो कही इसे नज़र न लग जाये। रजनी एकता से कहती है कि सभी को उसके हाथ का खाना इतना पसन्द आया कि उसने पण्डित जी से उसके लिए नज़र का धागा ले लिया।

वहीं, घरवाले सारे मिलकर एक फैमिली फ़ोटो लेते हैं वहीं शकुंतला निहारिका को बुलाने की बात करती है तब ज्योति कहती है निहारिका इस परिवार की नहीं है। शकुंतला कहती है वह भी इस परिवार की नहीं है। निहारिका उन सभी को देखकर रोती है।

दूसरी ओर एकता और राध्या अपने कमरे में सोने जाते हैं कि ओमकार आकर उनसे कहता है कि उसे उन दोनों से कुछ बैग करनी है। अहम प्रथम के कमरे में जाता है तो उसे लगता है कि राध्या आया है। वह दोनों एकता और राध्या को ढूंढते हए किचन में आते हैं और वहां रजनी होती है। वह कहती है उसे नहीं पता।

रजनी कहती है अच्छा हुआ हमने केक बना लिया और वरना प्रथम पहले ही खा लेता। रजनी और एकता ओमकार का कमरा सजा देते हैं। वहीं जब रजनी अपने कमरे में आती है तो अहम और प्रथम उसे देखकर उसके पीछे आ जाते हैं।

रजनी जैसे ही कमरे के अंदर जाती है तो वहां अंधेरा रहता है। लाइट्स ऑन होते ही ओमकार उसे सालगिरह मुबारक की बधाई देता है और रजनी भी उसे केक देकर बधाई देती है। प्रथम और अहम भी वहां आ जाते हैं और बधाई देते हैं।

उसी समय शकुंतला आती है और शोर की वजह पूछती है तो प्रथम कहता है कि आज ओमकार और रजनी की शादी की सालगिरह है तो वह कहती है यह दिन तो हर साल आता है उसमें क्या अलग बात है।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें