25 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

बड़े घर की छोटी बहू २० जनवरी २०२६ रिटन अपडेट: पूजारिणी की सीक्रेट एजेंट की पहचान का हुआ पर्दा फाश

बड़े घर की छोटी बहू के मंगलवार के एपिसोड में अर्जुन पूजारिणी से उसका असली नाम पूछता है। वह कहती है कि वह लोग उसके बारे में कुछ नहीं जान पाएंगे। ऑफिसर पूजारिणी से कहता है कि उसकी टीम बहुत जल्द का आदमी तक पहुंच जाएगी जिसको उसने हार्ड ड्राइव पहुंचाया है।

पूजारिणी कहती है कि वह लोग उस आदमी तक नहीं पहुंच पाएंगे। इसके बाद ऑफिसर सीनियर वीमेन कॉन्स्टेबल से पूजारिणी को दूसरे कमरे में ले जाने को कहता है। जब वह वहां चली जाती है तो पूजारिणी तुरंत अपने पर्स से गन निकलाती है।

वह उन्हें आर्डर देती है कि वह कपड़े बदलकर बाहर आएगी और तब तक यह दोनों वहीं खड़ी रहें। उनमें से एक कांस्टेबल जाकर ऑफिसर को बताती है कि उसके पास गन है और वह अभी कपड़े बदलने गयी है।

वहां से ऑफिसर अंदर आता है और वाशरूम से पूजारिणी जो ऑफिसर के कपड़े में आती है और उसके हाथ में गन होती है। पूजारिणी ऑफिसर को अपना ईडी दिखाती है जिसमें नेशनल सीक्रेट सर्विस और सोमलता गुप्ता उसका असली नाम लिखा हुआ होता है।

वह पढ़कर ऑफिसर उसे मैडम कहकर पुकारता है। वह अहाना और अर्जुन दोनों को बताता है कि पूजारिणी एक सीक्रेट एजेंट हैं और हमारे देश के एलिट सीक्रेट सर्विस की सीनियर ऑफिसर है।

अहाना और अर्जुन कहते हैं कि वह दोनों कुछ समझे नहीं। सोमलता कहती है कि वह यहां २-३ महीने के मकसद से एक टेररिस्ट को पकड़ने आयी थी और उसे छुपने के लिए एक जगह चाहिए थी इसीलिए उसने पोलटू से शादी की। उसने कहा लेकिन आज रात ही मेरा काम हो गया।

सोमलता ने कहा कल सुबह ही वह चली जाएगी। अहाना ने उससे उसके घर के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसकी शादी हो चुकी है और उनका एक बेटा है और वे दिल्ली में रहते हैं।

अहाना ने पूछा वह अपने बेटे को कहां छोड़कर आयी है? उसने कहा उसका पति है, दादी और नानी सब उसके पास हैं। सोमलता ने कहा कि उसका पति भी ऐसे ही काम करता है। अहाना ने सोमलता से कहा कि उसे गर्व है वह एक महिला होकर देश का इतना बड़ा काम कर रही है।

अहाना ने सोमलता से पूछा क्या वह वापस घर नहीं आएगी? सोमलता ने कहा नहीं क्योंकि उसका काम हो गया है। हालांकि, उसने कहा कि पोलटू के सुधारने का मौका अभी है उसमें थोड़ी गुंजाइश है। और उसने कहा उसे लगता है कि पारो और पोलटू वापस एक हो जाएंगे।

सोमलता अर्जुन से कहती है कि वह अहाना की इज़्ज़त करे और शक करना बंद कर क्योंकि अगर उसको जान होगा तो वह उसे शक करने का मौका नहीं देगी। सोमलता ने दोनों से जाने को कहा वहीं अहाना उसके गले लगकर चली गयी।

दूसरी ओर सुबह घर पर सब अर्जुन और अहाना को लेकर चिंतित हो गए। दुर्गा ने कहा ऐसे तो अहाना उसे बिना बताए कहि नहीं जाती है तो फिर आज क्या हो गया? ठाकुर ने कहा कि पता नहीं अहाना किस काण्ड में फंसाने के लिए अर्जुन को अपने साथ ले गयी है?

पारो ने कहा अर्जुन छोटा बच्चा थोड़ी है और अहाना बहुत अच्छी लड़की है। ठाकुर ने पोलटू से कहा कि तू इस पारो को बोल दे कि इसका ऐसे मेरे साथ बात करने का हक नहीं है। पोलटू ने कहा बिल्कुल हक है पारो का।

सभी उसकी बात सुनकर हैरान रह गए और आश्चर्य व्यक्त करने लगे। अर्जुन और अहाना आये तो अहाना ने दुर्गा से माफी मांगी कि वह बिना बताए घर से चली गयी।

अर्जुन ने घरवालों को बताया कि पूजारिणी आखिर में एक सीक्रेट एजेंट थी। पोलटू ने कहा उसे लगा तो था कि उसमें कुछ अलग है लेकिन अब जाकर पूरा मामला समझ में आया।

पोलटू ने सभी के सामने कहा कि उसके और पूजारिणी के बीच कोई पति पत्नी का सम्बंध नहीं बना। उसने दुर्गा से कहा कि उसका और पारो का डाइवोर्स हो गया है पर वह दूसरी शादी के लिए अपील करना चाहता है। यह सुनकर पारो और सभी घर वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रह गया।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें