31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

बड़े घर की छोटी बहू १९ जनवरी २०२६ रिटन अपडेट: अहाना ने पूजारिणी को पुलिस द्वारा करवाया अरेस्ट

बड़े घर की छोटी बहू के सोमवार के एपिसोड में अहाना पोलिस से कहती है कि उसने पूजारिणी के पास गन देखी जो उसने कल रात को पोलटू दादा उसके पति के ऊपर तान दी थी। अहाना ने कहा कि उसको शक है कि पूजारिणी का घर पर रहना बहुत बड़ा खतरा है सभी सदस्यों के लिए।

वहीं, पोलिस ने कहा कि वह लोग अभी दूसरे केस में उलझे है। जो काफी बड़ा है। अहाना ने कहा पोलिस ऑफिसर से कि कल पूजारिणी ने पोलटू दादा से कहा कि अब कल से वह फैट को अपनी माँ के पास जाएगी।

अहाना ने कहा कि अभी वह घर से निकलकर कहि जाएगी तो आपको उसका पीछा करना चाहिए। पोलिस ने कहा कि अभी मैं उसके पीछे जाऊंगा।

घर आने के बाद अहाना और अर्जुन ने देखा कि पूजारिणी चोरी चुपके से घर के बाहर निकली और एक बाइक वाले के साथ बैठकर चली गयी। पोलिस के एक आदमी ने उनका पीछा किया।

ऑफिसर ने अहाना को कॉल करके कहा कि वह खुद अपनी टीम के साथ उन दोनों को रंगे हाथों पकड़ेंगे। अहाना ने ऑफिसर से कहा कि वह भी उनके पीछे आएगी।

पोलिस ने कहा कि वह एक महिला है और उसका आना सही नहीं है क्योंकि उसके ऊपर हमला हो सकता है। अहाना ने जब जिद्द की तब ऑफिसर ने उससे पूछा क्या उसका पति या रहा है उसके साथ?

अहाना ने कहा पहले आने वाले थे फिर उन्होंने मना कर दिया। ऑफिसर ने कहा कि उनके गाड़ी में उसके लिए जगह नहीं है और फोन रख दिया।

अहाना ने अर्जुन से कहा कि उसको भी पीछे जाना है और पूजारिणी का सच जानना है कि आखरी वह है कौन। अर्जुन ने कहा कि हमें कोई ज़रूरत नहीं है इस झमेले में फंसने की। अहाना ने कहा हमारे घर का मामला है तो हमें जाना होगा।

अर्जुन ने कहा अगर माँ ने पूछ लिया तो अहाना ने कहा कि वह हमें रात को क्यों ढूंढेगी? अगर किसी घरवाले ने देख लिया तो? अहाना ने कहा कि वह संभाल लेगी।

अहाना और अर्जुन घर से निकल रहे थे कि मीता ने देख लिया तो अहाना ने एक्टिंग की कि उसे पेट में दर्द है। मिटा ने कहा उसके पास दवा है लेकिन अहाना ने कहा कि डॉक्टर से ही उसका दर्द ठीक होगा।

ऑफिसर ने अहाना को लोकेशन बताई और दोनों वहां जाकर पोलिस के पास पहुंच गए। पोलिस ने पूजारिणी और आमदी को रंगे हाथों पकड़ लिया। पूजारिणी ने अहाना को देखा। अहाना ने ऑफिसर से कहा कि वह भी पोलिस स्टेशन आएगी क्योंकि पूजारिणी उसके घर की सदस्य है।

थाने जाने के बाद ऑफिसर ने दोनों से पूछा कि वह दोनों कौन है और उनका क्या मकसद है? पूजारिणी ने कहा कि वह हैं दोनों का कुछ नहीं कर पाएंगे। पोलिस ने पूछा उनके पीछे कौनसा बड़ा आदमी है? उसी समय अहाना और अर्जुन कमरे में आये और अर्जुन ने पूजारिणी को उसका असली नाम बताने को कहा।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें