31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

बड़े घर की छोटी बहू १२ जनवरी २०२६ रिटन अपडेट: अहाना और उसके बॉस ने पूजारिण के खिलाफ दर्ज की पुलिस में शिकायत

बड़े घर की छोटी बहू के सोमवार के एपिसोड में बॉस अहाना को पुलिस में शिकायत दर्ज करने को कहते हैं। वह उसे जनरल डायरी के तहत शिकायत दर्ज करने को कहते हैं ताकि पुलिस अपने हिसाब से करवाई करे।

उधर, पोलटू पूजारिणी के बारे में सोचकर हैरान हो जाता है कि आखिर वह कहां चली गई। वहीं दुर्गा घर में सभी से कहती है कि सभी लोग अपना चूल्हा अलग करले क्योंकि उसकी बहुंयें अब सभी के लिए खाना नहीं बनाएगी।

ठाकुर कहती है कि मेरे माँ बाबा के रहते हुए इस घर में चूल्हा कभी अलग नहीं हुआ है तो मेरे रहते हुए भी यह अलग नहीं हो पायेगा। दुर्गा की बड़ी बहू कहती है कि अब आप इस उम्र में इस मामले के लिए कोर्ट कचहरी तो नहीं जाना चाहेंगी।

उसने कहा वह सभी का खाना तो बना दे लेकिन उनका खुद का फैक्ट्री में खाना रहता है और वह उन्हें २ दिन का समय दे सकती है जहां वह अपने लिए रसोइयां ढूंढ ले या फिर अपनी नई बहू से हाथ जोड़कर खाना बनाने को बोले।

उसी समय पूजारिणी घर आती है और पोलटू पूछता है कि वह कहां गयी हुई थी? उसने कहा आपने माँ के घर गयी थी। ठाकुर ने पूछा बताकर क्यों नहीं गयी? उसने कहा उसने सोचा कि वह क्यों सभी को उठाये और उन लोगों ने बोला नहीं था मुझे कि मुझे बोलकर जाना है।

अहाना ने पुलिस को बताया कि जिस लड़की को वह लोग ढूंढने आये थे उसपर उसे शक है जिसे आज सुबह उसने देखा। अहाना ने बताया कि उसने उसे एक आदमी को हार्ड ड्राइव जैसे कुछ देते हुए देखा।

पुलिस ने कहा वह कुछ और भी हो सकता है और उस हिसाब से हम उसपर शक नहीं कर सकते। अहाना ने कहा कि उसका व्यवहार अलग है। उसने बताया कि उस दिन जब आप घर आये थे तब उसने अचानक भोजपुरी में बात की और जब हमने पूछा तो उसने कहा वह बिहार में पैदा हुई थी तो जब भी वह डरती है भोजपुरी में बात करती है।

दूसरी ओर पोलटू ने कहा कि उसे अगर बता दिया होता तो वह खुद उसे छोड़कर आता। उसने कहा यह छोटी बच्ची थोड़ी है और मैंने पहले भी कहा था कि कुछ चीज़ों में वह अपने हिसाब से रहेगी। पूजारिणी ने कहा कि माँ से मिलना तो सबसे अच्छी बात होती है और कौन चाहता है कि यह सुबह सुबह अक्खड़ आदमी का चेहरा देखे?

इस बार पर पारो हंस पड़ी और आकर ठाकर से कहा याद है आपने मेरे साथ क्या क्या किया है। मुझे आप समाज में ले जाने लायक, मेरा चाल चलन सही नहीं है इत्यादि कहकर बोलती थी। आज आपकी नई बहू इन्हें ही यह सब कह रही है। पारो कहती है ऊपर वाली की लाठी में आवाज़ नहीं आती।

दूसरी तरफ अहाना पोलिस से पूछती है क्या इसके पास गन वगैरा हो सकती है? पोलिस कहती है अगर यह कोई स्पाई है तो हां और इससे आपके परिवार को भी खतरा है। ऑफिसर ने कहा कि अब से एक पोलिस वाला सिविल यूनिफार्म में इसपर कड़ी नजर रखेगा।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें