मन्नत 10th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, जहां, मन्नत दुआ को बुलाने के लिए नया प्लान करती है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत मन्नत से होती है। जहां, मन्नत दुआ के लिए नया प्लान बनाती है और धैर्य से कहती है वो दुआ के लिए खाना बनाएगी।
मन्नत हुई परेशान
मन्नत दुकानदार को कुछ मिनटों के लिए उसे दुकान देने की बात करती है। जिसके बाद धैर्य भी मन्नत के इस प्लान की तारीफ करता है। दुआ के पास आरंभी आती है और उसे पूछती है कि, क्या हुआ है जो दुआ कंपटीशन में खाना नहीं बना रही है ? दुआ कहती है विक्रांत ने उसे बाहर कर दिया है। लेकिन आरंभी फिर भी उसे एक प्लेट देती है और कहती है कॉम्पटीशन की शुरुआत ऐसे ही होती है। दुआ अपना पूरा ध्यान लगाकर उस सैंडविच को तैयार करती है। तब तक मन्नत के पोहे की खुशबू दुआ को आती है और वो बाहर आने के लिए आती है। लेकिन आरज़ू उसे रोकती है और कहती है सैंडविच उसे बनाने नहीं देगी। दुआ उसे धमकी देती है कि वो बता देगी विक्रांत को कि, उसने बच्चे का हाथ मोड़ दिया था। आरज़ू कुछ कहती नहीं है और दुआ वहां से चली जाती है। धैर्य मन्नत और दुआ के लिए गाना भी बजा देता है। जिसके लिए, दुआ को और भी चीजें याद आती रहती है।
विक्रांत का गुस्सा
मन्नत को दुआ देखती है, जिसके बाद धैर्य, मन्नत और दुआ के बीच इमोशनल मोमेंट देखने को मिलता है। दुआ कहती है विक्रांत सलूजा बिल्कुल भी अच्छे नहीं है। ऐसे में, मन्नत पूछती है क्या किया है उन्होंने ? दुआ कुछ कहती नहीं है लेकिन अपनी गलती से माफी मांगती है। जिसके लिए मन्नत कहती है उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है। विक्रांत के पास दुआ का बनाया हुआ सैंडविच आता है और सभी उसकी तारीफ करते है। विक्रांत आरंभी के लिए कहता है उसे ये सब करने के बाद भी क्यों डॉक्टरी छोड़ दी है ? आरंभी कुछ कहती नहीं है लेकिन उनके पति कहते है सेफ की ज्यादा जरूरत रहती है और उनका मन भी था इस चीज के लिए। आरंभी घर परिवार का बहाना देती है और कहती है, उन सब चीजों का उसके पास समय नहीं था। विक्रांत को सभी दुआ को कंप्टीशन में लेने के लिए कहते है क्योंकि, उसने बहुत अच्छा काम किया हुआ है। मन्नत दुआ को लेकर वहां से चलने के लिए कहती है क्योंकि ये शहर उसे सब कुछ ले लेगा।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, दुआ को ढूंढने के लिए विक्रांत बाहर आता है। जिसके बाद, मन्नत और धैर्य दोनों ही दुआ को लेकर वहां से चले जाते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

