बड़े घर की छोटी बहू के गुरुवार के एपिसोड में पोलटू इंस्पेक्टर से पूछता है कि वह अचानक से यहां क्यों आया? उसने कहा कि उन्हें इन्फॉर्मेशन मिली है कि एक स्पाई ने हमारे देश के इनपुट दूसरे देश में दी है।
शोटू दा कहते हैं कि यहां कोई जासूस होने की गुंजाइश नहीं है। इंस्पेक्टर कहता है कि वह उसपर नज़र रखेगा। जैसे ही वह चले जाते हैं तो पूजा अपनी माँ से खाना खाकर घर जाने को कहती है।
वहीं, अहाना उससे पूछती है कि वह भोजपुरी में क्यों बात करने लगी थी? उसने कहा वह बिहार में पैदा हुई थी तो जब वह डरती है तो उसके मुंह से वही भाषा निकलती है। अहाना ने उससे पूछा कि रिसेप्शन के दिन ही पोलिस उससे ढूंढने क्यों आ गयी?
पूजा ने कहा गलती से आ गयी है मैंने कोई गुनाह थोड़ी किया है जो मैं डरूँ? अहाना ने पूछा फिर तुम कंप्यूटर वाली बात से क्यों डर गई थी? उसने कहा उसने सुना है कि कंप्यूटर से कोरोना वायरस होता है।
रात को पोलटू अपने कमरे में आता है और तैयार होता है सुहागरात के लिए। अहाना उनके कमरे के बाहर खड़े होकर अब सुनती रहती है। पूजा कोशिश करती है कि वह उसे न छुएं।
पूजा कहती है कि उसे अंगूठी चाहिए। पालटू कहता है कि वह उसके पास नहीं है। उसने कहा जब तक अंगूठी नहीं मिलेगी वह दूर रहेगा और उसे टच भी नहीं करेगा। पोलटू कहता है कि उसके यहां ऐसी कोई रस्म नहीं है।
वहीं, पूजा कहती है कि उसने व्रत रखा है कि शादी के ६ महिने बाद तक उसका पति उसे छुं नहीं सकता वरना उसकी मृत्यु हो जाएगी। वह कहता है वह इस सब बात पर विश्वास नहीं करता। वह कहती है कि उसके ज्योतिषी ने कहा है ऐसे करने को और उसे उसपर पूरा विश्वास है।
उधर, पारो आकर अहाना से कहती है कि वह यहां से हट जाए और वह सब न देखे। अहाना कह रही है कि वह सब यहां कुछ नहीं हो रहा बल्कि पूजा पोलटू दादा को उल्लू बना रही है।
वहीं, वह कहती है कि उसे सात्विक खाना खाना होगा और मुझसे दूरी बनाकर रखना होगा। वह कहती है कि यदि उसे कुछ हो गया तो उसकी बूढ़ी माँ का क्या होगा? पोलटू कहता है कि उसे उसकी जान बहुत प्यारी है।
पोलटू कहता है कि वह कहा सोएगी? पूजा कहती है पलघ पर लेकिन बीच में वह तकिया रखेगी और अगर उससे रुका नहीं गया तो वह कमरे से बाहर चली जायेगी। अहाना सोचती है कि यह लड़की लड़ाकू होने के साथ कुछ अजीब है इसमें जिसके बारे में पता लगाना पड़ेगा।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

