बड़े घर की छोटी बहू के बुधवार के एपिसोड में पूजा अहाना से कहती है कि वह उसकी पारो दीदी के जैसे नहीं है उसे अच्छे से अपने पति को लाइन पर लाना आता है। यह सुनकर सब हैरान रह गए और ठाकुर ने उससे कहा यह कैसे बात कर रही हो वह तुम्हारा पति है।
पोलटू के ऑफिस से मात्र २ लोग उसे बधाई देने आए तो पूजा ने उससे पूछा कैसे इंसान हैं आप अपने तो कहा था कि आपके ऑफिस में ६०-७० लोग हैं? उसने कहा हैं तो ६०-७० लेकिन दोस्ती तो कम लोगों से ही होती है।
उसके दोनों दोस्त मिलकर पूजा को एक किताब देते हैं जिसे देखकर वह पोलटू से कहती है कि आपके दोस्त भी आपके जैसे ही हैं। दोनों ने मिलकर एक किताब दी उसे और वह तो किताबें पढ़ती ही नहीं।
पोलटू अपनी इज़्ज़त बचाने के लिए अपने दोस्तों से कहता है कि यह बहुत मजाकिया है और उन्हें खाना खाने भेजता है। पूजा कहती है जिस हिसाब से आपका गिफ्ट है शायद वैसा ही खाना आपको यहां मिले।
पूजा अहाना से पारो को लाने को कहती है। ठाकुर ऐसा करने से मना करती है तो पूजा उसे हर चीज़ में न बोलने को कहती है। वहीं, अहाना जब उसके कमरे में जाती है तो पारो कहती है कि उसके पास हिम्मत नहीं है बाहर आने की।
अहाना नई बहू यानी पूजा की तारीफ करते हुए कहती है कि उसने खुद अपने मुंह से आपके लिए कहा कि जिस पति ने आपका सम्मान न किया हो और प्यार न दिया हो ऐसे इंसान से रिश्ता टूट जाता अच्छा होता है।
अहाना जब पारो को बाहर लेकर गयी तो उसी समय पुलिस आयी। पुलिस का नाम सुनकर पूजा डर गई और उसने पोलटू अब कहा कि वह पुलिस के सामने नहीं आएगी। वह घूंघट करके खड़ी हो गयी।
पुलिस ने अंदर आकर देखा कि यहां शादी हो रही है। वह पूजा के पास गए और उससे पूछा उसका नाम क्या है तो उसने गलत नाम बताया। साथ ही उसने भोजपुरी भाषा मे बात की और यह भी कहा कि उसके बाबा नहीं हैं और पढ़ी लिखी नहीं है।
पुलिस ने उससे और उसकी माँ से नंदिनी रॉय के बारे में पूछा तो पूजा और डर गयी और मना कर दिया। वहीं, पूजा ने कहा अगर मेरे पति ने कुछ गड़बड़ की है या बाहर अफेयर किया है तो कह अभी उसे बता दे ताकि वह अपनी माँ के सत्य घर वापस चली जाऊं।
पुलिस ने पूजा से घूंघट हटाने को कहा तो उसने कहा तो उसकी माँ ने मना कर दिया क्योंकि वह नई दुल्हन है। ठाकुर ने आकर उनसे दरख्वास्त की। पुलिस ने कहा यदि उन्हें वापस कुछ मिला तो वह वापस यहां आकर पूछताछ करेंगे।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

