मन सुंदर के मंगलवार के एपिसोड में रूही जूही से कहती है कि मुन्नी बहुत बदमाश है क्योंकि वह उसपर गयी है। रूही मुन्नी को लेकर नीचे टहलने जाती है तब पता चलता है कि जूही ने डॉक्टर के साथ मिलकर नाटक किया था कि उसको प्लास्टर लग गया है ताकि वह नहार और रूही को साथ ला सके।
जूही उठकर खिड़की से बाहर रूही को मुन्नी के साथ देखती है। रूही को गाड़ी की आवाज़ आती है और नहार वहां आ जाता है। रूही कहती है कि उसने कुछ नहीं किया जिससे गाड़ी में आवाज़ आ रही है।
दोनों बातें करते हैं एक दूसरे से तो नहार कहता है कि मुन्नी आपसे बहुत करीब आ गयी है। मुन्नी रूही के बाल खींचती है तो नहार उसकी मदद करता है। उसी मदद में मुन्नी दोनों के हाथ को जोड़ देती है। दादी और शीतल दोनों को देखकर गुस्से में आ जाती हैं।
रूही नहार के कमरे में जाने वाली होती है कि दादी उसे रोककर कहती है कि यह कमरा नहीं खंडहर है और कहती है कि नहार और शीतल की शादी के बाद उसे ही इस कमरे का इंटीरियर करना है। नहार उसे चुप होने को कहता है पर वह नहीं सुनती। दादी खुद से कहती है कि वह दोनों की शादी करवा कर ही रहेगी।
शीतल रात को प्लान बनाती है कि राहत को देखने का। वह चाभी से गेस्ट रूम खोलती है जहां रूही सो रही है। उधर नहार को रूही की याद में नींद नहीं आती है और वह सोचता है कि न्यू ईयर की पार्टी में उसने रूही को देखा था।
वह पानी लेने बाहर निकलता है तो उसे आवाज़ आती है। वहीं, शीटल कमरे में जाकर आवाज़ कर देती है जिस वजह से शीटल उसके बेड के नीचे छुप जाती है। नहार गेस्ट रूम में आता है और लाइट बंद होने की वजह से रूही गिरने वाली होती है कि वह उसे बचा लेता है।
नहार कहता है आवाज़ की वजह से वह यहां आया। शीतल अंधेरे में निकलने का प्लान बनाती है तो नहार लाइट्स ऑन कर देता है और देखकर चौक जाता है।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

