बड़े घर की छोटी बहू के शुक्रवार के एपिसोड में पोलटू अर्जुन के कमरे में आकर अर्जुन से अहाना के खिलाफ बातें करने लगता है कि अहाना अपने बॉस से अपने पसंद के प्रोजेक्ट अप्रूव करवाती है उसके साथ घंटों उसके केबिन में रहती है और उसके पैसे भी चार्ज करती है।
अर्जुन ने कहा आपको कैसे पता ? पोलटू ने कहा अहाना के ऑफिस में एक आदमी है जो उसके जान पहचान का है उसने ही बताया। अर्जुन ने कहा बिना सबूत के वह यह बात नहीं मानेगा। पोलटू ने कहा इसका सबूत कैसे मिलेगा? वह दोनों अंदर क्या करते है किसे पता।
पोलटू ने कहा कि उसे चाहिए तो वह उस आदमी को यहां बुला सकता है तो तुझे उसपर विश्वास हो जाएगा। हां मैं अहाना से नफरत करता हूँ लेकिन फिर भी वह इसी घर की बहू है। उसने कहा वह उसका बड़ा भाई है तो सब खुलकर नहीं बोल सकता।
इसी बीच पोलटू की रस्म होती है और अर्जुन उसमें शामिल होता है। वह अहाना को बड़े गुस्से की नज़र से देखता है। ठाकुर पोलटू से उसकी पत्नी को नई साड़ी और खाना देने को कहती है।
साड़ी देखकर वह नई बहू कहती है कि वह इतनी साधारण सी साड़ी नहीं पहनेगी। ठाकुर ने कहा शादी में उसे बहुत साड़ी मिली है और शाम को और मेहमानों की वजह से मिलेगी। उसने खाने को देखा और कहा बस सब्जी और चावल है यह नहीं चेलगा।
उस लड़की ने पोलटू से कहा कि वह रेस्टॉरेंट से खाना आर्डर करें और उसके लिये बनारसी साड़ी भी लेकर आये। यह देखकर दुर्गा और उसकी बहू ने खूब मज़े लिए।
वहीं, अहाना ने कहा नई बहू से कि अभी वह रस्म नहीं कर रही है तो वह ऑफिस के लिए निकल रही है। अर्जुन ने अहाना से कहा कि वह आज ऑफिस नहीं जाएगी। उसने कहा उसे पता है वह ऑफिस जाकर क्या काम करती है। अहाना ने कहा काम करती हूँ जैसे आप करते हैं।
अहाना ने कहा उसका काम है और वह उसे जाने से रोक नहीं सकता। अहाना अपना पर्स उठाकर ऑफिस चली जाती है।
ऑफिस जाकर अहाना अपने बॉस से कहती है कि उसके घर पर आज फंक्शन है और इसीलिए उसने छुट्टी ली थी। बॉस ने कहा कि आज प्रोजेक्ट सबमिशन की आखरी तारीख है इसीलिए उसे उसको बुलाया क्योंकि उसके पास सभी प्रोजेक्ट्स की फाइल्स हैं।
अहाना ने कहा वह ससुराल में रहती है तो उसके यहां थोड़ी दिक्कत हो जाती है बिना ऑफिस टाइम के आने पर। बॉस ने कहा आप मुझे प्रोजेक्ट की फ़ाइल देदो और आप जा सकते हो।
अहाना बॉस को फ़ाइल देती है जिसे देखकर वह बहुत खुश हो जाते हैं और कहते हैं कि उसने तो सभी को अच्छे से अरेंज कर दिया। इसी बात पर वह अहाना से कहते हैं कि आज वह उसे घर ड्राप कर देंगे।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

