31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

बड़े घर की छोटी बहू २६ दिसंबर २०२५ रिटन अपडेट: अहाना ने पोलटू के खिलाफ जाकर पारो का दिया साथ

बड़े घर की छोटी बहू के शुक्रवार के एपिसोड में अहाना अपने बॉस से पूछती है क्या उसके मेल में कुछ अलग ही मैसेज लिखा है। वह कहती है इसमें लिखा है कि उसकी नौकरी नहीं जा रही है और बल्कि उसके सीनियर बॉस ने उसके काम की तारीफ की है।

अहाना के बॉस सभी कर्मचारियों को अंदर बुलाते हैं और सभी का मुंह मीठा करते हैं। रुम्पा और बाकी कर्मचारियों को लगता है कि अहाना के जॉब जाने की खुशी में यह मिठाई बांटी गई है।

इसी बीच अहाना का बॉस उसे मेल पढ़ने को कहता है। अहाना मेल पढ़ती है जिसमें उसकी तारीफ लिखी हुई होती है। इसके बाद रुम्पा और बाकी कर्मचारी हैरान रह जाते हैं। बॉस कहता है अहाना की नौकरी जाने का सवाल ही नहीं उठता बल्कि उनकी नौकरी पक्की हो गयी है। अहाना सभी से उसके साथ मिलकर बतौर टीम काम करने को कहती है।

अगले दिन पारो और पोलटू के डाइवोर्स का दिन होता है और सब कोर्ट जाने को तैयारी करते हैं। वहीं, पारो अहाना और बड़ी भाभी से अपना दुख बयान करती है कि उसी के कमरे में अब कोई दूसरी उनकी पत्नी बनकर रहेगी। दुर्गा आकर उसे समझाती है कि तेरे पति के साथ रहने से अच्छा है कि तू पूरे जीवन अकेले रहे।

ठाकुर दुर्गा से कहती है आप मेरे बेटे के खिलाफ पारो को भड़का रही है। दुर्गा ने कहा अभी बड़का रहीं हूँ लेकिन अगली बार आपको घर से बाहर निकाल दूंगी। दुर्गा पोलटू से आकर कहती है कि जो तेरी नई पत्नी आएगी उसमें पारो जैसी सहनशीलता नहीं होगी वहीं, पारो उसे अपने लिए बोलने से मना करती है।

पोलटू आकर कहता है कि वकील उन्हें जल्दी कोर्ट में आने को कह रहा है और दुर्गा उसे चिल्लाने लगती है कि एक बेटी के पिता होने के बाद तू दूसरी शादी कर रहा है। पोलटू कहता है कि हमारी गृहस्थी कभी नहीं टूटती अगर बाहर वाले कान नहीं भरते तो। दुर्गा कहती है वह किसे बाहर वाला बोल रहा है? जिसके साथ वह घर में बैठता, उठता और खाता है?

अहाना पारो से कहती है कि आपकी उम्र ही क्या है अभी अगर पोलटू दूसरी शादी कर रहे हैं तो आप भी दूसरी शादी कर लीजिए। पोलटू भड़क जाता है और कहता है यह सब क्या बातें हो रहीं हैं? अहाना कहती है आप दूसरी शादी कर सकते हैं तो पारो क्यों नहीं?

पोलटू कहता है कि समाज में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग अलग नियम बने हैं। अहाना ने कहा यह नियम भी पुरुषों द्वारा बनाये गए हैं लेकिन आज समाज बदल गया है और उसके नियम भी।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें