बड़े घर की छोटी बहू के बुधवार के एपिसोड में मेज ने पोलटु से कहा कि वह उसके बच्ची के परवरिश के पैसे दे दे और सही सही रकम मिलने पर ही वह उसको तलाक देगी। पोलटु ने कहा देख रही हो माँ यह क्या क्या कहने लगी है। मेज ने कहा आप मेरे सामने अपने होने वाली दुल्हन के साथ घूमेंगे और मैं कुछ नहीं बोलूंगी?
मैं आपसे खुद के लिए पैसे नहीं मांग रही बल्कि बच्ची के लिए मांग रही हूँ। पोलटु ने कहा इसकी कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि बच्ची की परवरिश मैं करूंगा और पूजरिणी करेगी। मेज ने कहा पूजरिणी कौन है? मैं खुद अपने बच्ची की परवरिश करूंगी।
मेज ने कहा आपका क्या भरोसा कि आप ९ साल के रिश्ते के बाद मुझे छोड़ रहे हैं मेरी बेटी को छोड़ दिया तो? और कल को आपके भी बच्चे होंगे और आपने मेरी बेटी पर ध्यान नहीं दिया तो? मैं यह सब झमेले में नहीं पड़ना चाहती।
मेज ने कहा अगर आप मुझे जज के सामने लेकर जाएंगे तो वह यही बात जज के सामने बोलेगी या फिर आप दूसरी शादी मत कीजिये। पोलटु ने कहा तुम बोलोगी और मैं मान लूंगा? मेज ने कहा मत मानिए। कौनसी बात मेरी मानते ही हैं?
आपने इतने साल मेरे साथ खराब व्यवहार किया और मुझे मारा पीटा मैंने कभी किसी से कुछ नहीं कहा। पर अब मैं चुप नहीं बैठूंगी। जिस लड़की की आपसे शादी होने वाली है उसको पता नहीं है आप किस किस्म के घटिया इंसान है कुछ दिनों में उसे समझ में आ जायेगा सब।
पोलटु ने अर्जुन से पूछा तू अहाना को कुछ नहीं बोलेगा? अर्जुन ने कहा ज़रूर बोलूंगा कि मैं उसके और भाभी के साथ खड़ा हूँ। अर्जुन ने पोलटु से कहा कि आप मेज भाभी के सामने अपनी नई दुल्हन से शादी के पहले मिल रहे हैं जो गलत है।
अर्जुन ने कहा मेज भाभी एकदम सही कह रही हैं। वह तो अपने लिए खर्चा नहीं मांग रहीं बल्कि बच्ची की परवरिश के लिए मांग रहीं हैं तो वह तो आप दे ही सकते हैं। पोलटु ने मेज से कहा कि इसका अंजाम सही नहीं होगा। अहाना ने कहा अभी तो लड़ाई शुरू भी नहीं हुई है और आप अंजाम तक पहुंच गए।
अहाना और अर्जुन ऑफिस के लिए निकलते हैं। अहाना अपने ऑफिस पहुंचकर टीम के साथ प्रोजेक्ट अप्रूवल की मीटिंग करती है। ऑफिस के तीन मक्कार लोग अहाना को २२ प्रोजेक्ट्स दिखाते हैं जिसे अहाना को अप्रूव करना है।
अहाना कहती है कि वह साईट पर जाकर इनका निरीक्षण करके इन्हें अप्रूव करेगी। वह कहते हैं इसमें समय लगेगा। अहाना कहती है हमारे गाइडलाइंस में इन्नोवेटिव प्रोजेक्ट्स अप्रूव करने को हमें कहा गया है और इनमें से कोई भी इन्नोवेटिव नहीं हैं।
उन्होंने अहाना से पूछा कि कब जाएंगे हम साईट विजिट करने? अहाना ने कहा कि वह तय करेगी समय और तारीख। उन्होंने बोला ऐसा नहीं होता हमें उन्हें अवगत करवाना होगा कि हम आने वाले हैं। अहाना ने कहा इसकी जरूरत नहीं है।
इसी समय अहाना के बॉस वहां आते हैं और अहाना से मीटिंग के बारे में पूछते हैं। अहाना ने कहा कि जो प्रोजेक्ट्स मेरे पास आये हैं उनमें से कोई भी इन्नोवेटिव नहीं है। उसने कहा हम और प्रोजेक्ट्स शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
इसी समय अहाना ने कहा कि एक महिलाओं की टीम है जो मूर्तियों का काम करती है और उनको एक बुजुर्ग महिला हेड करती है। उसने कहा मूर्तियों की कला तो हमारे संस्कृति की परम्परा है तो हमें उन्हें एक मौका देना चाहिए।
वी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

