27 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

बड़े घर की छोटी बहू १५ दिसंबर २०२५ रिटन अपडेट: अहाना का ऑफिस में पहला दिन

बड़े घर की छोटी बहू के सोमवार के एपिसोड़ में ठाकुर जी अहाना से कहती है कि वह जल्द उसकी होशियारी ठीक कर देगी। अहाना पूछती है वह क्या कर लेगी उसका? सभी ठाकुर जी को चुप रहने को कहते हैं।

वहीं, बड़ी बहू अहाना से कहती है कि उसने उसके और अर्जुने के लिए खाना बनाया है लेकिन दोनों ने खाया नहीं। अहाना यह सुनकर भावुक हो जाती है कि उसके पहले दिन के लिए लोगों ने उसपर कितना प्यार लुटाया है।

अहाना कहती है कि वह इस गृहस्थी से दूर कैसे रह सकती थी? अहाना ने सभी का बहुत धन्यवाद अदा किया। दुर्गा ने अर्जुन से कहा कि आज पहले दिन वह अहाना को उसके ऑफिस केबिन तक छोड़कर आये।

यह सुनकर सभी लोग हंसने लगे और अर्जुन ने कहा अहाना छोटी बच्ची थोड़ी है और अगर उसने ऐसा किया तो सभी लोग उनपर हंसेंगे। अहाना ने कहा कि वह ऑफिस पहुंचने पर उसे फोन कर देगी।

अहाना ने सभी भाभीयों से कहा कि जैसे ऑफिस का काम फिक्स होता है वैसे ही वह भी अपनी मूर्तियों के काम के लिए समय निर्धारित करदे और सुबह घर का काम निपटाले। सभी ने उसकी बात से सहमति दिखाई।

अहाना पहले दिन सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट ऑफिस पहुंची। यहाँ तीन लोगों ने उनका स्वागत किया और कहा कि अगर यहां उन्हें काम करना है तो उनके साथ से ही वह करे। उन्होंने कहा यह डिपार्टमेंट में हम ही करता धर्ता है तो वह कोई भी फ़ाइल बिना उनके मर्जी से अप्रूवल न दें।

अहाना समझ गयी कि यह कट मनी के सिस्टम की बात कर रहे हैं। अहाना ने कहा वह यहां ईमानदारी से काम करेगी और वह उनकी बॉस है तो उसे उनकी बातें सुनने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा आपके जो बॉस हैं वह भी कुछ दिनों में जाने वाले हैं।

अहाना ने कहा मैंने यह जॉब एग्जाम में पास होकर पाई है न कि कोई खैरात में। मुझे मेरी सैलरी से खुशी है तो मैं ईमानदारी के रास्ते पर ही चलूंगी। उसने कहा यदि उसकी नौकरी चली गयी तो वह अपनी किस्मत से समझौता कर लेगी लेकिन बेईमानी नहीं करेगी। अहाना ने चैलेंज एक्सेप्ट किया कि वह यह जोड़ छोडकर कहि नहीं जा रही है।

अहाना अपने बॉस के केबिन में जाती हैं जो उनसे काम की समझ के बारे में पूछते हैं। अहाना कहती है कि उसे थ्योरी का ज्ञान है लेकिन प्रैक्टिकल ज्ञान नहीं है। अहाना कहती है कि वह जल्दी उनसे सब काम सीख लेगी।

उसने कहा कि यहां कट मनी और कमीशन का सिस्टम है। यहां फिगर कुछ और बताया जाता है और जब आप ग्राउंड रियलिटी देखो वह एकदम अलग होती है। तो इसीलिए आप कमीशन के साथ बैठकर मीटिंग करें और सीक्रेट विजिट भी करें ताकि हमें बजट देने में आसानी हो और सटीक समझ हो।

घर आकर अहाना ने अर्जुन से कहा कि उसके ऑफिस का माहौल अच्छा नहीं है और उसने कहा कि उसके बॉस ने भी उसे कुछ ज़्यादा बताया नहीं। अर्जुन ने अहाना से पूछा कि अब वह क्या करेगी इस सिस्टम को रोकने के लिए?

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें