27 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन सुंदर १३ दिसंबर २०२५ रिटन अपडेट: नाहर ने रूही को नदी में गिरने से बचाया

मन सुंदर के शनिवार के एपिसोड में नाहर को ढूंढता है उसी समय वह छोटी माँ को कॉल करके पूछता है कि क्या रूही घर आई है? सोनी कहती है कि वह घर पर नहीं आयी है। उसी समय शीतल यह बात सुन लेती है और घर से निकल पड़ती है उसे रोकने के लिए। जूही को डॉक्टर देखने आती है तो वह कहती है कि उसका ख्याल रखा जाए।

साथ ही नाहर बाहर शीतल को देखता है तो वह कहती है कि वह बिंट्टू के लिए खिलौने लेने आयी है। नाहर कहता है कि यह बाज़ार का रास्ता नहीं है। वह जाकर कहती है कि ऑटो वाले ने उसको दूसरे रास्ते से ले आया।

नाहर उसे बाज़ार तक छोड़ता है तो शीतल वहां देखती है वही वैन जिसको उसने पैसे दिए थे। वह पैसे का बहाना करती है तो नाहर उसे पैसे देता है। इसी बीच शीतल चोट लगने का बहाना करती है तभी रूही नाहर को देखती है और गाड़ी के अंदर से चिल्लाती है। किडनैपर्स रूही को इंजेक्शन दे देते हैं।

नाहर की नज़र से बचाकर रूही को वैन से दूसरी गाड़ी में शिफ्ट कर देते हैं। वहीं, नाहर शीतल को घर लेकर आता है और समर के साथ वापस रूही को ढूंढने चला जाता है।

नाहर पुलिस को बुलाता है और पुलिस सभी जगह रूही की फ़ोटो सर्कुलेट कर देती है। वहीं, किडनैपर्स रूही को नदी में फेकने के लिए उसे रस्सी से बांधते हैं और पुलिस का साईरन सुनकर भाग जाते हैं।

पुलिस को रूही मिलती है और ऐसा आभास होता है कि वह नीचे गिर गयी। वहीं, घर पर शीतल नाहर को रूही को उसके बाहों में देखकर चौक जाती है। डॉक्टर आकर उसे चेक करती है तो पता चलता है कि किसी ने उसे शायद कोई दवा दी है या फिर उसने खुद अपना डिप्रेशन कम करने के लिए वह दवा ली है। डॉक्टर नाहर से कहती है कि मेरी दी हुई दवा के अलावा अगर इसने कोई दवा खाई तो उसके लिए बहुत खतरनाक होगा।

वहीं, समर आकर कहता है कि पुलिस का कहना है कि रूही ने सुसाइड करने की कोशिश की।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें