मन्नत 4th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, विक्रांत जिस तरह से इल्जाम लगाता है उसी तरफ रॉनी का भी गुस्सा फूट जाता है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत मन्नत से होती है। जहां मन्नत विक्रांत को समझाने की कोशिश करती है। लेकिन विक्रांत एक बार नहीं बार – बार मन्नत और नीतू के प्यार को दोगला कहता है।
रॉनी ने मारा विक्रांत को थप्पड़
नीतू कहती है उसने कुछ भी नहीं किया है। जिसे उसके बेटे को नुकसान हो। ऐसे में नीतू धैर्य से कहती है कि, उसे अब यहां नहीं रहना क्योंकि, अब उसका बेटा ही उसे कातिल मान रहा है। विक्रांत नीतू को ये ड्रामा करने से मना करता है। जहां, रॉनी को गुस्सा आ जाता है और वो उसे थप्पड़ मार देता है। रॉनी कहता है बतमीज होते जा रहा है, जो अपने माता – पिता पर वो सवाल उठा रहा है। विक्रांत यहां भी शांत नहीं होता है। वो, बार – बार नीतू पर तंज कसता है। जहां रॉनी एक बार फिर से उसे थप्पड़ मारने की कोशिश करता है लेकिन इस बार विशाखा आ जाती है और उसे रोक लेती है। विशाखा कहती है परवरिश भले ही उसने ही है लेकिन जन्म उसने दिया है विक्रांत को और अब वो अपने बेटे को कुछ नहीं होने देगी। श्रृति इस बात को लेकर विशाखा से लड़ बैठती है और कहती है जन्म से पहले परवरिश देने वाले का हक होता है और विक्रांत इस चीज पर श्रुति पर ही इल्जाम लगाता है कि वो और मन्नत किसी की भी सगी नहीं हुई है।
नीतू पर लगा झूठा इल्जाम
मन्नत अपनी मां को शांत करवाती है और तभी वहां, पुलिस वाले आ जाते है और फूटेज लेकर जहां। फुटेज में नजर आता है कि, नीतू ही वहां से जा रही है और तभी मल्ला याद करती है किस तरह वो नीतू का दुप्पटा अपने पैरों से गिरा दी थी। नीतू कहती है उसने कुछ नहीं किया है। उसे कुछ पता नहीं है लेकिन कोई भी उसकी बा नहीं सुनता है और विक्रांत कहता है उसका कानून दोगला है। जहां किसी को भी इंसाफ नहीं मिलता है। नीतू को विक्रांत अपनी कसम देता है और कहता है कहने के लिए क्या उसने दवाई नहीं दी थी ? धैर्य विक्रांत को समझाता है कि गलती हो गई हमारे से जो हमने नहीं बताई और ये गलती आगे नहीं होगी। लेकिन विशाखा पर भरोसा करके तू सबसे बड़ी गलती कर रहा है। मन्नत के प्यार को विक्रांत दोगला कहता है और मन्नत कहती है वो उसका दर्द समझ रही है और ऐसा करना उसके लिए आसान नहीं था।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत विक्रांत के पास आती है और विक्रांत को एक बार बस शांति से सोचने के लिए कहती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

