मन्नत 27th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत अपनी बात रखने के लिए दादी के पास जाती है।
प्रीकैप : मन्नत दादी को फोन करती है और दादी से कहती है उसकी शादी रुक गई है। जिसके वजह से दोनों उसे लेने आ रहे है। मन्नत दरवाजा खोलने से मना करती है। जब तक वो आए ना तब तक।
मन्नत की बढ़ी चिंता?
मन्नत पापा को फोन करती है और कहती है विक्रांत का ख्याल रखने के लिए उन्हें कुछ हो ना जाए। शादी के लिए पंडित जी पूछते है लेकिन रॉनी कुछ और समय मांगता है। ऐश्वर्या रूम में बंद हो जाती है। जहां सुए समझ नहीं आता है कि वो किसे फोन करे ? नीतू मल्ला और विशाखा दोनों को नहीं देखती है। जिसके बाद मल्ला के लिए वो कहती है कही ये सब में उसका हाथ तो नहीं ? दादी कहती है ये सब जो भी हुआ रॉनी और नीतू की वजह से हुआ है। धैर्य को अपने आप पर गुस्सा आता है क्योंकि जिस तरह से उसने रोक दिया विशाखा को वो सही नहीं था। ऐसे में मन्नत धैर्य को टेंशन लेने से मना करती हम क्योंकि विक्रांत को दोनों विश्वास दिला देंगे।
दादी की जान आई मुश्किल में ?
ऐश्वर्या बाहर से विशाखा और मल्ला को बुलाती है और दोनों दरवाजा खोलते है। विशाखा पूछती है वो अभी तक यहां क्या कर रही है ? ऐश्वर्या कहती है किसी ने उसे बंद कर दिया था। ऐसे में दादी वहां आती है और मल्ला को वहां से चलने को कहती है क्योंकि, उसे अब मल्ला से कोई गलती नहीं चाहिए। वही दूसरी तरफ, ऐश्वर्या निकल जाती है दादी की जान लेने के लिए। रॉनी विक्रांत को अपनी बात समझाने की कोशिश करता है लेकिन वो कुछ भी सुनने को तैयार नहीं होता है। श्रुति मन्नत से जुड़ी बातें बताती है और कहती है क्या सच में लगता है उसने ऐसा किया होगा ? विक्रांत सबूत की बात करता है। वही दूसरी तरफ धैर्य हिम्मत रखने को कहता है मन्नत को क्योंकि सच किसी के सामने नहीं झुकता है। ऐश्वर्या दादी को मारने के लिए निकल जाती है। वही विशाखा फिर ड्रामा शुरू कर देती है और विक्रांत को सब कुछ याद आते रहता है। ऐसे में, विशाखा कहती है, नीतू ने बहुत पाप किया है अब उसे नहीं करना चाहिए। नीतू रॉनी के गले लग कर रोती है क्योंकि विक्रांत को अब नीतू पर भरोसा नहीं रहा है। ऐश्वर्या दादी के यहां आती है और उसे कहती है दरवाजा खोलने के लिए क्योंकि विक्रांत की शादी अभी रुक गई है। धैर्य की गाड़ी पंचर हो जाती है और मन्नत दौड़ना शुरू कर देती है। जिसके बाद वो दादी दरवाजा खोल देती है और ऐश्वर्या इंजेक्शन देने की उसे कोशिश करती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत विक्रांत को शादी करने के लिए कहती है और उसे कहती है वो चाहे तो जिंदगी भर उसे सजा दे सकती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellybooster के साथ।

