बड़े घर की छोटी बहू के मंगलवार के एपिसोड में अहाना और अर्जुन कोर्ट के बाहर अपने डाइवोर्स लेने का इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं, अर्जुन का ममेरा भाई उससे कहता है कि ध्यान रहे अहाना अर्जुन से एलिमनी न मांगे।
वहीं, अहाना उससे कहती है कि उसकी ऐसी कोई डिमांड नहीं है। ममेरे भाई की पत्नी अपने पति से कहती है कि अहाना की सोच उसके जैसी नहीं है। उसका पति उसपर चिल्लाता है तो वह चुप रहने को कहती है और जवाब में बोलती है कि वह उसके पैसों पर नहीं जी रही।
वहीं, अर्जुन की बहन उसको अहाना से डाइवोर्स न लेने की सलाह देती है। अर्जुन का ममेरा भाई अर्जुन की बहन को बीच में न कहने को कहता है यह कहकर की वह पराए घर की बहू है।
अर्जुन की बहन कहती है कि वह जिस घर के मामले में बोल रही है वह उसका है क्योंकि वह उस घर की लड़की है और मरते दम तक रहेगी। साथ ही वह उससे पूछती है कि वह किस नाते से इतने साल से इस घर में रह रहे हैं? वह उसे अपनी माँ के साथ घर से निकल जाने को कहती है।
अर्जुन और अहाना अकेले में जाकर बात करते हैं। अर्जुन ने अहाना से कहा कि क्या उसकी कोई डिमांड है? अहाना ने पूछा किस तरह की डिमांड? अर्जुन ने कहा वह जॉब नहीं करती तो क्या उसे कुछ चाहिए? अहाना ने कहा वह अलिमोनी की बात कर रहे हैं और क्योंकि वह म्यूच्यूअल डाइवोर्स ले रहे हैं तो उसे कोई अलिमोनी नहीं चाहिए।
अहाना और अर्जुन कोर्ट के अंदर जाते हैं तो जज उन्हें एक और मौका देने को पूछते हैं? अर्जुन कहता है कि अहाना ने कभी उसकी बात नहीं मानी और उसके घर के रीति रिवाज को नहीं अपनाया?
अहाना ने जवाब में कहा कि वह आज़ादी की ज़िंदगी चाहती है और अर्जुन हमेशा से यह चाहते थे कि उसकी पत्नी यानी मैं कोई जॉब न करे। जज ने पूछा क्या वह दोनों एक दूसरे को मिस करेंगे? दोनों ने जवाब नहीं दिया। जज ने अहाना से पूछा क्या वह जॉब करती है? उसने कहा नहीं। अर्जुन ने कहा वह जॉब करता है। अहाना ने कहा कि वह अलिमोनी नहीं लेगी।
वहीं, दुर्गा ने शोटू दा से एक नाटक करने को कहा ताकि अहाना उसके घर से न जाये। शोटू दा ने दुर्गा का साथ निभाने के लिए हामी भरी।

