मन्नत 18th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत को अब विशाखा और मल्ला पर हो रहा है शक।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत हल्दी सेरेमनी से होती है। जहां विशाखा के चोट को लेकर नीतू कहती है उसने कुछ नहीं किया है और इसमें उसकी कोई गलती नहीं है। नीतू को इस बात को मन्नत समझाती है कि विक्रांत सर गुस्सा नहीं है बस आपको ख्याल रखने के लिए कह रहे है।
विक्रांत की गलतफहमी
विशाखा कमरे में अपने चोट पर दवा लगा रही होती है और मन्नत वहां आती है। जहां विशाखा से मन्नत पूछती है ये चोट तभी क्यों लगी जब विक्रांत सर थे पास में ? विक्रांत वहां दोनों की बातों को सुनता है और विशाखा इमोशनल होने का नाटक करती है और कहती है, ये सब जोभी हो रहा है, उसकी वजह से हो रहा है उसे घर छोड़कर चले जाना चाहिए। विशाखा की इस बात को, विक्रांत सुनता है और कहता है ये भी आपका परिवार है। यहां से आपको कही नहीं जाना चाहिए। विक्रांत को तब तक रॉनी नीचे बुलाता है और मल्ला नीतू के पर्स में दवाई रख देता है। घर में किन्नर आए हुए होते है। जिसे एकसाथ सब डांस करते है और विशाखा ऐश्वर्या से कहती है यही लोग। डांस के बाद सब नेक मांगते है और नीतू उनके देने के लिए पर्स ओपन करती है और अचानक से दवाई गिर जाती है नीचे। जिसे मन्नत और विक्रांत उठाते है और विक्रांत पूछता है ये दवाई किस की है ? नीतू कहती है वो सब कुछ बताएगी बस गुस्सा मत करो। नीतू कहती है विशाखा के आने के बाद वो दवाई ले रही थी। क्योंकि उसे नींद नहीं आ रही थी।
विक्रांत का फूटा गुस्सा
विक्रांत कहता है उसे ये नहीं करना चाहिए। घर में किसी से बात करनी चाहिए उसे . नीतू मन्नत का नाम लेती है कि वो बात की थी उसे। मन्नत पर भी विक्रांत का गुस्सा फूट जाता है। जहां वो कहती है अभी के लिए सब ठीक हो गया है ? विक्रांत मन्नत को अपनी मां के लिए ऐसा करने के लिए कहता है। जिसके बाद मन्नत ऊपर आती है और श्रुति मन्नत को विक्रांत के लिए गुस्सा करती है कि किस तरह से उसने मन्नत का नाम ले लिया ? नीतू दोनों की बात सुनकर अंदर आती है और मन्नत से माफी मांगती है वो कहती है इतना काम किया उसने कुछ तो हुआ है। उसे पता तो चलता ये सब ? मन्नत डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन को भी याद करती है। जहां वो कहती है, ये सब में विशाखा और मल्ला की कोई और मदद के रहा है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत को लगता है ये सब विशाखा और मल्ला कर रही है। वही, वो सोचती है डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन कौन दे रहा है ? ऐश्वर्या और विशाखा इस सच के लिए खुश होते है कि जभी सच विक्रांत के सामने आएगा तो बाजी उसकी होगी।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

