30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

बड़े घर की छोटी बहू १७ नवंबर २०२५ रिटन अपडेट: अहाना ने शोटू मामा से उनके घर में रहने की इजाज़त मांगी।

बड़े घर की छोटी बहू के सोमवार के एपिसोड में अर्जुन अहाना के साथ रहने से इनकार कर देता है। वह कहता है कि आज तक उसने जो भी उसको करने को कहा उसने हमेशा उसका उल्टा ही किया।

उसके घरवाले उसे समझाते हैं कि पति पत्नी के बीच झगड़ा तो होता ही है। अर्जुन कहता है कि एक तो वह घर छोड़कर चली गयी और मुझे बताया तक नहीं तो मैं उसको बुलाने वापस उसके पीछे क्यों जाऊं?

दुर्गा कहती है कि वह एक बार जरूर शोटू के यहां जाएगी उसको बुलाने के लिए। उसके बाद भी यदि वह न आई तो वह अर्जुन की दूसरी शादी करवा देगी। ठाकुर कहती है कि जब से अहाना आयी थी उसने घर का माहौल और घर की बहुओं को अपने तरह से मनमानी करने लायक बना दिया था।

वहीं, अहाना शोटू मामा से कहती है कि उसको घर नहीं जाना। शोटू मामा कहते हैं कि वह चाहते हैं कि वह अपने ससुराल वापस चली जाए और घर गृहस्थी को संभाले।

अहाना उनसे खाना खाने को कहती है। अहाना शोटू मामा से पूछती है कि क्या वह उसे अपनी बेटी मानते हैं? वह हाँ कहते हैं। अहाना पूछती हैं उनसे कि यदि उनकी बेटी का मेरे जैसे अपमान हो रहा होता तो वह क्या उसे अपने साथ रहने देते?

शोटू मामा हामी भरते हैं। वह अहाना से कहते हैं कि यदि उसे नौकरी करनी है उसके लिए पढ़ाई करनी पड़ेगी। वह कहते हैं कि तुम सब्ज़ी ले आयी लेकिन अपनी किताबें नहीं लायी? शोटू मामा अहाना को दिलासा देते हैं कि वह सब संभाल लेंगे।

अगले दिन दुर्गा व घर की सभी बहुएं आती हैं। दुर्गा अहाना से साथ चलने को कहती है तो वह कहती है कि उसको नौकरी करना है। साथ ही यह भी कहती है कि वह यहां आयी है। दुर्गा उससे पूछती है कि शोटू मामा के यहां कितने दिन रहने का प्लान है?

इसपर शोटू मामा कहते हैं कि जिंदगीभर। अहाना दुर्गा को पैसे लाकर देती है जो उसने मूर्ति बेचकर कमाए। दुर्गा उससे अपना हिस्सा लेने को कहती है। अहाना कहती है कि क्या उसने कभी हिस्सा मांगा क्या? अहाना कहती है कि उसने हमेशा सभी में पैसे बांटे हैं।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें